अब हरियाणा के सभी जिलों में शुरू होंगे ऑनलाइन चालान, ट्रैफिक रूल तोड़ने पर घर आएगा चालान
चंडीगढ़ :- समय के साथ-साथ वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिस वजह से वायु तो प्रदूषित होती ही है साथ में दुर्घटनाएं भी बड़े स्तर पर बढ़ती जा रही है. हरियाणा सरकार लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर Control लगाने के लिए प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं सरकार के द्वारा कई Traffic Rule भी बनाए गए है इसके बावजूद भी लोग वाहन चलाते समय इन ट्रैफिक Rules को तोड़ देते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
Online कटेंगे चालान
हरियाणा में प्रतिदिन ओवर Speed से होने वाली दुर्घटनाओं के मामले आते रहते हैं. ट्रैफिक पुलिस नें करनाल जिले मे अंबाला- दिल्ली मुख्य मार्ग पर चलने वाले वाहनों की निगरानी के लिए 100 CCTV कैमरे लगा दिए हैं. इन कैमरा को Control करने के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. यहां बैठकर ट्रैफिक अधिकारी आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों पर नजर रख पाएंगे. इतना ही नहीं कैमरो के माध्यम से ही Traffic रूल तोड़ने वालों के Online चालान भी काटे जा रहे हैं.
12 जिलों में लगे सीसीटीवी कैमरे
एक बैठक के दौरान हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने गृहमंत्री अनिल विज को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के लगभग 12 जिलों मे सड़कों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं जिनसे Online चालान काटे जा रहे हैं. सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए गृहमंत्री नें अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश मे लेन ड्राइविंग के लिए नियमों को सख्ती से लागू करवाया जाएं और लेन तोड़नें वालो के खिलाफ चालान किया जाए.
वाहन चालकों की गलती से होती है रोज दुर्घटनाएं
इसके अलावा बैठक में गृहमंत्री ने अधिकारियो को आदेश देते हुए कहा कि Road सेफ्टी को ध्यान मे रखते हुए Police थानो मे कार्यरत कर्मचारी को इससे संबंधित बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएं ताकि यह अपराधियों से एक कदम आगे रहे. सरकार द्वारा रोड सेफ्टी के लिए उठाया गया कदम काबिले तारीफ है. सरकार के इस फैसले से नागरिकों को काफी फायदा होगा. बहुत बार-बार चालक की गलती से कई बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती है.