Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
रेवाड़ी न्यूज़

हरियाणा के सभी प्राइवेट कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अब सभी जिलों में खुलेंगे EPF ऑफिस

रेवाड़ी :- रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में उद्यम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान CM नें उद्यमियों व उनसे संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप की. इस उद्यम संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेश के सभी जिलों में Private कंपनी के कर्मचारियों की सुविधा के लिए कर्मचारी निधि योजना (EPF) के कार्यालय खोलने और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm 2

EPF संबंधित दो कार्यालय गुरुग्राम जिले में उपस्थित 

अबतक EPF से संबंधित 2 कार्यालय गुरुग्राम जिले में ही चलाए जा रहे हैं, जिनके विस्तारीकरण की रूपरेखा तैयार की जा रही है. उद्यम संवाद के दौरान उद्यमियों नें EPF कार्यालय को रेवाड़ी जिले में खुलवाने की मांग संबंधित वार्तालाप CM से की. उद्यमियों ने CM के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा कि अब तक कर्मचारी निधि योजना (EPF) के दो कार्यालय केवल गुरुग्राम ब्रांच पर ही स्थित है जिसमे करीब 150 कर्मचारी कार्य कर रहे है.

भविष्य में भी जाएगी ऑनलाइन सेवाएं 

CM मनोहर लाल नें कहा कि भविष्य में प्रदेश भर के सभी जिलों में ऑनलाइन सेवा प्रदान करते हुए अनुरूप कर्मचारियों के साथ EPF कार्यालय खोले जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ जाकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा.

रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन मशीन करवाई इंस्टॉल

इस बैठक के दौरान हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा उपस्थित रहे. उद्यम संवाद के दौरान धारूहेड़ा क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा CM को शजरी निकाय के माध्यम से बिना कूड़ा उठाए Garbage Tax लिए जाने की जानकारी दी. इस पर सीएम ने जिला नगर आयुक्त उदय सिंह को धारूहेड़ा में औद्योगिक इकाइयों के प्रवेश द्वार पर गार्बेज उठान की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए रेडियो Frequency एडिफिकेशन मशीन Install करने के आदेश दिए. ताकि पता चल सके सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं या नहीं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button