राशन कार्ड पर मुफ्त मिलती है ये सभी चीजें, 90% नहीं लोग आज भी है अनजान
नई दिल्ली :- भारत सरकार देश के नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. ये योजनाएं अक्सर देश के निम्न वर्ग के लिए होती हैं, जिससे सरकार समाज के ऐसे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ सके. इसके तहत सरकार हजारों करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी करती है और इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोग उठाते हैं. भारत में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो दो वक्त के भोजन के लिए सरकार पर निर्भर हैं. ऐसे में सरकार ऐसे लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराती है.
मुफ्त राशन के लिए आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है. नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत सरकार बीपीएल कार्ड धारकों को अनाज व राशन उपलब्ध कराती है. हालांकि, देश में बहुत से लोगों को लगता है कि राशन कार्ड से सिर्फ अनाज ही मिलता है. ऐसे में बता दें, राशन कार्ड सिर्फ फ्री राशन या अनाज तक ही सीमित नहीं है. अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप कई सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाएंगे. आइए जानते हैं राशन कार्ड पर क्या-क्या मिलता है?
सरकार देती है फ्री राशन
भारत सरकार की फ्री राशन स्कीम के तहत देश में 90 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत सरकार बीपीएल कार्ड धारकों को गेहूं, दालें, चना, चीनी, नमक, सरसों का तेल, आटा, सोयाबीन और मसाले उपलब्ध कराती है, जिससे निम्न तबके के लोगों को के खाने में पोषण का स्तर बेहतर होगा.
फ्री गैस कनेक्शन और फसल बीमा
अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. राशन कार्ड के आधार पर किसान फसल बीमा के लिए भी आवेदन किया जा सकता है. वहीं, जिन महिलाओं के पास गैस सिलेंडर नहीं है, वो भी राशन कार्ड के जरिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं.
लोन-सब्सिडी वाली योजनाओं का लाभ
देश के निम्न तबके के लोगों के जीवन में सुधार के लिए सरकार बहुत सी योजनाएं चलाती है. अगर आपको पास भी राशन कार्ड है तो आप सरकार की लोन और सब्सिडी वाली योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत फ्री सिलाई मशीन, किसान सम्मान निधि योजना, आवास योजना के लिए भी आवेदन किया जा सकता है.