Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा को लेकर आई बुरी खबर, अब इस उम्र के लोग नहीं कर पाएंगे बाबा बर्फानी के दर्शन
नई दिल्ली, Amarnath Yatra 2023 :- हर साल बहुत बड़ी तादात में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाते हैं. अभी फिलहाल इस बार के लिए एक नई खबर सामने आई है. खबर ये है कि इस बार यात्रा करने वालों के लिए कुछ नए नियम लागू किए गए हैं जिनके तहत बाबा बर्फानी के कई भक्तों को निराशा हाथ लग सकती है. क्या है वह नए नियम हम आपको बताते हैं.
17 अप्रैल से शुरू हो चुका है Amarnath Yatra 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन
हर साल की तरह इस बार की यात्रा के लिए भी 17 अप्रैल से Registration लागू कर दिए गए है. यह यात्रा 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त यानी 62 दिनों तक चलेगी. अब जो नए नियम लागू हुए है उनमें से एक यह भी है कि जो महिला छः सप्ताह से अधिक की गर्भावस्था में है उस महिला का यात्रा के लिए Registration नहीं किया जायेगा. पिछली बार Manual प्रक्रिया थी लेकिन इस बार यात्रियों को आधार प्रमाणीकरण आधारित फार्म जनरेट सिस्टम लागू किया गया है.
इस बार दो रास्तों से शुरू होगी Amarnath Yatra 2023
मिली जानकारी के अनुसार यह यात्रा दो रास्तों से शुरू की जाएगी जिसका एक रास्ता दक्षिण-कशमीर के अनंतनाग में पहलगाम से होकर 48 किलोमीटर की दूरी पर है और दूसरी तरफ मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन इस पर खड़ी चढ़ाई है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि दोनो रास्तों पर यात्रा एक साथ शुरू की जाएगी. अबकि बार 13 वर्ष की कम आयु के और 75 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग अमरनाथ यात्रा के लिए नही जा सकते हैं.
यात्रा की तैयारी के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुलाई बैठक
जो भी भक्त यात्रा के लिए जाना चाहते हैं उन्हें देश के किसी भी नामित डॉक्टर से स्वास्थ प्रमाण पत्र लेना जरूरी तय किया गया है. इस यात्रा को सुविधाजनक और सफल बनाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने होने वाली यात्रा की तैयारी में इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलो की तैनाती के संदर्भ में बैठक में विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की. इस बैठक में यात्रा के दौरान संभावित खतरों को मद्देनजर रखते हुए CRPF पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के बीच भी विस्तृत चर्चा हुई.
शौचालयों का भी होगा प्रबंध, सफल यात्रा बनाने की चल रही है तैयारी
जम्मू कश्मीर में यात्रियों की सुवधा के लिए 2,500 से अधिक शौचालय बनाए जायेंगे. अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन में से अधिकतर शौचालय 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा तक जाने वाले दो प्रमुख रास्तों पर बनाए जायेंगे. इस कार्य के लिए लखनपुर से लेकर गुफा तक शौचालय का प्रबंध करने के लिए 1500 लोगो को लगाया जाएगा और उम्मीद है कि यात्रा में बाबा के भक्तों को कोई परेशानी न हो.