Ambala News: अंबाला में 3 बच्चों की मां फरार, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी ले गई साथ
अंबाला :- हरियाणा के अंबाला में 3 बच्चों की मां अचानक लापता हो गई है. उसके पति ने पड़ाव थाना में शिकायत दर्ज की है. लापता हुई महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी Aadhar Card Pan Card तथा अन्य Documents भी अपने साथ ले गई है. महिला के पति ने पुलिस से अपनी पत्नी को जल्द से जल्द तलाश करने की अर्जी लगाई है.
महिला के पति का बयान
अंबाला कैंट की दिल्ली फाटक निवासी सुशील कुमार ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उनके तीन बच्चे भी हैं.सुशील की पत्नी 2021- 22 में पंजाब की एक Factory मे धागा बनाने की Machine पर काम करती थी. पति ने बताया कि यहां से ड्यूटी करने के बाद उसकी पत्नी रात 8:00 बजे तक घर आती थी. सुशील को लगा कि काम के चक्कर में उसकी पत्नी बच्चों की देखभाल अच्छे से नहीं कर पा रही है. इसलिए सुशील ने 7- 8 महीने पहले ही अपनी पत्नी की नौकरी छुड़वाई थी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
पैन कार्ड और आधार कार्ड भी साथ ले गई
सुशील कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह 11:00 बजे अचानक उसकी पत्नी घर से आधार कार्ड तथा पैन कार्ड तथा अन्य Documents लेकर कहीं चली गई है. अपनी तरफ से उन्होंने अपनी पत्नी को हर जगह खोज लिया है, परंतु उन्हें उसका कहीं पता नहीं चला. अंत में हारकर सुशील कुमार ने पड़ाव थाना पुलिस में अपनी गुमशुदा पत्नी की Report दर्ज कराई है. पुलिस ने भी गुमशुदा महिला की तलाश करना शुरू कर दिया है.