Ambala News: अब मेट्रो की तर्ज पर चकाचक होगा अंबाला का रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी ये धाकड़ सुविधाएं
अंबाला :- यदि आप भी हरियाणा के अंबाला जिले में रहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे की रेल भूमि विकास प्राधिकरण की तरफ से अंबाला कैंट स्टेशन के नक्शे को लेकर नए सिरे से कार्य करना शुरू कर दिया गया है. इस स्टेशन पर होने वाली खर्च राशि को लेकर भी लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है. इसी संबंध में अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अंबाला कैंट के स्टेशन को नए सिरे से तैयार करने में तकरीबन 277 करोड़ का खर्च आ सकता है.
नए सिरे से बनेगा अंबाला कैंट स्टेशन
स्टेशन के नक्शे को सुरक्षा के लिहाज से तैयार किया जा रहा है इसी वजह से यहां आवागमन के लिए अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे. इन दरवाजों में वाहनों के लिए अलग से और यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. जानकारी देते हुए बताया गया की पार्किंग के लिए भी अलग से इमारत का निर्माण किया जाएगा. वही रफाल की सुरक्षा और एयरफोर्स स्टेशन को ध्यान में रखते हुए नए स्टेशन पर पर बनने वाली इमारत की ऊंचाई समुद्र तल से तकरीबन 23 मीटर ऊपर होने वाली है. मौजूदा समय में यह ऊंचाई 272 मीटर के आसपास है, जब यहां पर नई इमारत बन जाएगी, तो यह ऊंचाई 295 मीटर के आसपास हो जाएगी.
अंबाला कैंट स्टेशन पर 277 करोड़ रूपये आएगा कुल खर्च
कुछ महीने पहले आरएलडीए की तरफ से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से संबंधित रिपोर्ट तैयार की गई थी. जिसे रेल मंत्री की तरफ से खारिज कर दिया गया था. खारिज करने की मुख्य वजह थी कि अंबाला मंडल के अधिकारियों को इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी और इसमें काफी कमियां भी थी. इसके बाद रेल मंत्री की तरफ से आरएलडीए को नए सिरे से इमारत की अनुमानित लागत तैयार करने के निर्देश जारी किए गए थे. बता दे कि पहले जो रिपोर्ट तैयार की गई थी, उसके अनुसार यदि इसका काम किया जाता तो Total 400 करोड रुपए के आसपास खर्च होने वाला थे, अभी यह खर्च 277 करोड़ के आसपास है.