Ambala News: अब अम्बाला और कटरा मार्ग पर चलेगी रेल, हरियाणा के हजारों यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा
अंबाला :- जैसा कि आपको पता है कि कटरा- बनिहाल परियोजना काफी जोखिम भरी और सबसे कठिन परियोजनाओं में से एक है. इस पथ पर ट्रेन चलाने की काफी जोरों- शोरों से तैयारियां चल रही है. बता दें कि कटरा– बनिहाल रेल परियोजना को December 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा और January 2024 से इस पथ पर ट्रेन चलाने की तैयारियां भी शुरू हो जाएगी. इसी दिशा में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
तेजी से किया जा रहा है इस परियोजना का कार्य
वही उत्तर रेलवे के अंबाला, लखनऊ, फिरोजपुर, मुरादाबाद और दिल्ली मंडल से कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक कितने कर्मचारियों को वहां नियुक्त किया जाएगा, इसके लिए कर्मचारियों का खाका भी तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा भी नार्दन फ्रंटियर रेलवे से नार्दन रेलवे में 200 पदों का स्थानांतरण किया जा सकता है. खबरें सामने आ रही है कि इस सेक्शन के पूरा होने के बाद Rail मंत्रालय की तरफ से जम्मू कश्मीर मे अलग मंडल बनाया जा सकता है.
11 पुल बनकर हो चुके हैं तैयार
वही फिरोजपुर के अलावा, अंबाला और दिल्ली मंडल की सीमा क्षेत्रों में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है. अभी तक इस परियोजना का लगभग 90% के आसपास Work पूरा हो चुका है. 11 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं, वहीं पांच मुख्य पुल पर अभी भी कार्य चल रहा है. कटरा- बनिहाल मार्ग पर 12.89 किलोमीटर लंबी सुरंग का कार्य पहले ही Complete कर लिया गया है. इसे भारत की सबसे लंबी एस्केप सुरंग कहा जाता है. इसी रास्ते पर तीन और सुरंग भी है.
कर्मचारियों के तबादले के आदेश हुए जारी
दूसरी सुरंग करीब 12.75 KM के करीब है जिसका कार्य जनवरी में ही पूरा कर लिया गया था. आपात स्थिति से बचाव कार्य में मदद करने के लिए ही यह सुरंगे बनाई जा रही है. कश्मीर घाटी को देश से जोड़ने वाली इस परियोजना पर January 2024 में ट्रेनें चलना भी शुरू हो जाएगी. बता दें कि उत्तर रेलवे के पांच मंडलों में से अंबाला के 26 कर्मचारियों के तबादले के आदेश भी जारी हो चुके हैं. इसी प्रकार ही दिल्ली मंडल से 82, फिरोजपुर से 41, लखनऊ से 41, मुरादाबाद से 32 कर्मचारियों के तबादले के आदेश जारी हुए हैं.