Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
अम्बाला न्यूज़

Ambala News: अंबाला से जल्द उड़ान भरेंगे विमान, हरियाणा सरकार ने खरीदी 20 एकड़ भूमि

अंबाला :- जिले के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां अंबाला जिले में रहने वाले लोगों को बता दें कि क्षेत्र से जल्द उड़ान की शुरुआत होने वाली है. राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए कदम उठाए गए हैं. अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के साथ सिविल एंकलेव स्थापित करने के लिए राज्य सरकार ने 133 करोड़ रुपए की Amount डिफेंस एस्टेट ऑफिसर के एकाउंट में Transfer की है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flight news

राशि स्थानांतरित होने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी तेज

गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि अंबाला से शीघ्र ही उड़ान सेवा की शुरुआत होगी , इसके लिए सभी प्रयासरत है. रक्षा मंत्रालय के पास स्थित डिफेंस एस्टेट ऑफिसर को 133 करोड़ रुपए स्थानातंरित होने से अब आगे की प्रक्रिया में तेजी आएगी. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही 16 करोड़ रुपए की लागत से एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ लगते सिविल एंकलेव के लिए टर्मिनल भी बनाया जाएगा. यहाँ आरसीएस उड़ान कार्यक्रम के तहत सिविल एंकलेव को स्थापित किया जाना है.

जमीन उपलब्ध कराना वास्तव में चुनौतीपूर्ण 

Airport के लिए भूमि प्राप्त करने की Formalities पूरी हो चुकी है. उनके प्रयासों से ही एयरफोर्स स्टेशन के साथ सिविल एंकलेव की स्थापना की जा रही है. सिविल Enclave के लिए एयरफोर्स स्टेशन के साथ 20 एकड़ जमीन को उपलब्ध कराना वास्तव में ही एक चुनौती थी. मिलिट्री डेयरी फार्म की खाली जमीन को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) व अन्य विभागों ने तकनीकी तौर पर बिल्कुल सही बताया था. यह भूमि रक्षा मंत्रालय के अधीन थी. सिविल एंकलेव तभी बन सकता था जब यह भूमि राज्य सरकार के नियंत्रण में आए. यह चुनौती भरा काम था.

एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव

अब 20 एकड़ भूमि के लिए रक्षा मंत्रालय को 133 करोड़ रुपए की राशि भेज कर इस काम को शुरू किया गया है. सिविल एंकलेव के Terminal का निर्माण एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ मिलिट्री डेयरी फार्म की जमीन पर होगा. टर्मिनल पर यात्रियों को चेक-इन कर Bus से एयरफोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक पहुंचाया जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button