Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
अम्बाला न्यूज़

Ambala News: धोती कुर्ता और सर पर हेलमेट देख पूरे इलाके में दहशत का माहौल, पहले करता है पूजा फिर महिलाओं के साथ….

अंबाला, Ambala News :- बहुत बार ऐसे मामले सामने आते हैं जहां पर कई अफवाहे फैल जाती है और सच्चाई कुछ और ही होती है. अफवाहों के चक्कर में लोग चोरी चकारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे सुन सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. हरियाणा के अंबाला जिले के गांव दुखेड़ी में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 30

गांवो में घूम रहा अजीबो- गरीब व्यक्ति  

इन दिनों गांव दुखेड़ी में एक अजीबो- गरीब आदमी आधी रात को सफेद धोती कुर्ता पहने, Head पर लोहे के जाल का हेलमेट पहनकर घूमता है. इतना ही नहीं उसके पांव में कोई चप्पल जूते भी नहीं है. यह आदमी आधी रात में पहले Temple और खेड़े में दिया जलाकर पूजा अर्चना करता है और उसके बाद लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं पर हमला करता है. जब लोग शोर शराबा सुनकर उठते हैं तो वह लोगों की आंखों के सामने ही गायब हो जाता है.

आंखों के सामने हो जाता है गायब 

ग्रामीणो को जब इस शख्स के बारे में पता चला तो उन्होंने बहुत बार इसका पीछा भी किया लेकिन यह आंखों के सामने से गायब हो जाता है. गांव वालों में इस शख्स को लेकर इतना डर पैदा हो गया है कि लोग ठीकरी पहरा देने को मजबूर हो गए. इस शख्स की Video गांव के चौक चौराहों पर लगे CCTV में भी कैद हो गई है. गांव वालों की लाख कोशिशो के बाद भी यह व्यक्ति पकड़ में नहीं आ रहा. गांव के व्यक्ति जगदीश सिंह ने बताया कि उसके घर के पास श्मशान घाट है, उसने उस अनजान व्यक्ति को उसमें घुसते देखा है.

26 अक्टूबर से है गांव में 

गांव के सरपंच ने बताया कि 26 October को वह अनजान शख्स गांव में घुस आया था. उसी दिन वह एक घर में घुस गया और घरवालों के शोर मचाने पर वह वहां से गायब होकर दूसरे घर में घुस गया. फिर वह वहां से भी गायब होकर तीसरे घर में जाकर एक महिला की चारपाई पर बैठ गया, महिला के चिल्लाने पर वह वहां से भी गायब हो गया. इसके कुछ दिन बाद ही  उसने Bed पर सो रही एक महिला की कमर पर भी वार किया जिस वजह से वह महिला जख्मी हो गई. जब महिला चिल्लाई तो उसका पति जाग गया और वह अनजान व्यक्ति फरार हो गया.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button