अम्बाला न्यूज़

Ambala News: हरियाणा के इस जिले में नया एयरपोर्ट बनने का रास्ता हुआ साफ, सिविल एनक्लेव की मिली मंजूरी- 133 करोड़ होंगे खर्च

अंबाला :- अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने की राह आसान हो चुकी है. कहा जा रहा है कि सेना की 20 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण पर 133 करोड़ लागत आयेगी. एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अब पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की ओर से डिटेल Estimate बनाकर हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम लिमिटेड को भेज दिया गया है. जैसे ही स्वीकृति मिलेगी यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flight

किये जायेंगे ये काम 

पीडब्ल्यूडी के एसडीई सुरेंद्र पाल ने बताया कि  एस्टीमेट के तहत 4.36 करोड़ रुपए के खर्च से 1050 मीटर लंबी कंकरीट की सड़क बनेगी. उन्होंने बताया कि यह एस्टिमेट चंडीगढ़ के चीफ आर्किटेक्ट कार्यालय से आई ड्राइंग के आधार पर बनाया गया है. इसकी चौड़ाई 7.50 मीटर, इसके अलावा 1858 स्क्वेयर मीटर में 60 कारों की Parking व 1790 स्क्वेयर मीटर में बसों के लिए पार्किंग होगी. 555 स्क्वेयर में नई Building बनेगी जिसमें 4 वेटिंग हॉल व अधिकारियों के Office होंगे. इसके अलावा 357 स्क्वेयर मीटर में पुरानी बिल्डिंग का Renovation किया जाएगा.

पीडब्ल्यूडी ने तैयार किया Rough Cost Budget

बिल्डिंग में Maximum अधिकारियों के ही कार्यालय होंगे. डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए सिविल एनक्लेव की हामी भरी जा चुकी है. PWD की ओर से 16.50 करोड़ रुपये का रफ Cost Budget तैयार हुआ है. इसमें से इस खर्च के अतिरिक्त बाकी रकम को फायर फाइटिंग, पब्लिक हेल्थ वर्क व हॉर्टीकल्चर Work व अन्य वर्क पर खर्च किया जाएगा. Airport में डिपार्चर Waiting एरिया, अराइवल वेटिंग एरिया, डिपार्चर लांज, अराइवल लांज, कॉमन विजिटर्स एरिया, वीवीआईपी लांज, टिकटिंग एरिया, रेन वाटर हार्वेस्टिंग System भी तैयार होंगे.

यह एयरपोर्ट गृहमंत्री का Dream Project

Domestic एयरपोर्ट के बनने के साथ ही लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. चंडीगढ़ या दिल्ली जाने की अपेक्षा लोग अंबाला से ही कई जगह की हवाई यात्रा कर पाएंगे. शुरुआत में इस एयरपोर्ट से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए प्रथम स्तर पर हवाई यात्रा शुरू की जाएगी. हवाई जहाज कहां पर खड़े होंगे, यात्री कहां से Enter करेंगे व बाहर आएंगे. साथ ही यहां Security Check और सवारियों को बस से जहाज तक के सफर को लेकर रूपरेखा भी बनाई गई है. डोमेस्टिक एयरपोर्ट गृहमंत्री अनिल विज का Dream Project है . इसी कारण वे अपनी पूरी नज़र बनाये हुए है. विज का कहना है कि जनता की सुविधाओं के लिए डोमेस्टिक एयरपोर्ट की योजना पर काम किया जा रहा है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button