Ambala News: हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, जल्द 133 करोड रुपए की लगत से बनेगा घरेलू एयरपोर्ट
अंबाला :- यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा के अंबाला जिले में जल्द ही घरेलू AirPort स्थापित किया जाएगा. इस Project को मंजूरी दिलाने के लिए इस प्रपोजल को मुख्यालय में भेजा गया था. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज नें बताया कि अंबाला में घरेलू AirPort स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार ने 133 करोड रुपए की राशि जारी करने की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है.
16 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा टर्मिनल
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज नें जानकारी देते हुए कहा कि AirPort के लिए 20 एकड़ भूमि की राशि प्रदेश सरकार द्वारा डिफेंस स्टेट ऑफिसर अंबाला को दी जाएगी. इस AirPort के स्थापित होते ही जल्द इस पर विमान सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी. इसके अलावा अंबाला एयर फोर्स स्टेशन के साथ लगती Military डेयरी फार्म की जमीन पर 16 करोड रुपए की लागत से टर्मिनल का भी निर्माण किया जाएगा.
नाम बदलने को लेकर सीएम को सौंपा प्रस्ताव
अनिल विज नें बताया कि रक्षा मंत्रालय की 20 एकड़ भूमि पर इस AirPort का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए आवश्यक भूमि की सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई है. अंबा देवी के नाम पर अंबाला जिले का नाम रखा गया था, अब इसी नाम को आगे बढ़ाने के लिए अंबा देवी के नाम पर ही इस AirPort का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का प्रस्ताव CM को सौंपा गया है. जैसे ही इस प्रस्ताव को CM की मंजूरी मिल जाएगी, इसका नाम बदल दिया जाएगा.
टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए एयर फोर्स स्टेशन रनवे का ही होगा प्रयोग
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला में जल्द लोगों के लिए विमान सेवा प्रारंभ हो इसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एयर फोर्स स्टेशन के साथ लगती जमीन पर टर्मिनल बनाया जाएगा. टर्मिनल पर यात्रियों को चेक इन पर बस से एयर फोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक ले जाया जाएगा. इसके अलावा विमान के टेक ऑफ और लैंडिंग, के लिए एयर फोर्स स्टेशन के रनवे का ही इस्तेमाल किया जाएगा.