अंबालावासियो को मिली बड़ी सौगात, अब रात भर ले सकेंगे खाने का लुत्फ जल्द शुरू होगी नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट
अंबाला :- रात को खाने-पीने के शौकीन अंबालावासी जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी पाने वाले हैं। दिल्ली और चंडीगढ़ की तरह अंबाला में भी नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट शुरू होने वाली है। रात में लोग एक छत के नीचे सभी खाद्य पदार्थों को खा सकेंगे। लोगों को इन छोटी-छोटी दुकानों पर बेहतरीन व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा।
चौबीस घंटे खुलेगा बाजार
रात में अंबाला में किसी को कुछ खाना चाहिए तो वह इस बाजार में आ सकता है। नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट, जो अंबाला छावनी की गांधी ग्राउंड के साथ बनाया जा रहा है, जल्द ही तैयार हो जाएगा। क्षेत्र के लोगों को इससे बहुत फायदा होगा और कई लोगों को काम मिलेगा। रात में अंबाला आने वाले लोग भी इस नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट से लाभ उठाएंगे। यह बाजार में चौबीस घंटे रहेगा।
जनता में इस मार्केट को लेकर काफी उत्साह
नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट में पार्किंग भी होगी, जिससे लोगों को टेंशन नहीं होगा। अंबाला में भी इस मार्केट को लेकर काफी उत्साह है और लोग इसके जल्द खुलने का इंतजार कर रहे हैं। अंबाला से विधायक अनिल विज ने इस मार्केट को कुछ समय पहले ही बनाया था। अब मार्केट लगातार नगर परिषद की निगरानी में तेजी से बनाया जा रहा है।