चंडीगढ़, Ambedkar Aawas Navinikran Yojana :- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गरीब जनता की भलाई को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कई योजनाएं चलाई हुई है. CM का मानना है कि व्यक्ति के विकास के लिए सबसे पहले उसके सिर पर छत होना जरूरी है. अगर नागरिकों के पास मकान है तो उस मकान की चार दिवारी भी सुदृढ़ और मजबूत होना जरूरी है. ऐसे में CM ने गरीब परिवारों के पुराने मकान के मरम्मत के लिए डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना चलाई हुई है.
योजना के तहत मिलेंगे इतने रुपए
डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत जिन परिवारों के मकान को मरम्मत की आवश्यकता है, उनके लिए यह Scheme काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. इस योजना के तहत पहले उम्मीदवारों को 50 हजार रूपये की राशि दी जाती थी जिसे अब बढ़ाकर 80 हजार रुपए कर दिया गया है. इस योजना का लाभ केवल 180000 रुपए सालाना या इससे कम Income वाले उम्मीदवार ही ले सकते हैं.
प्रदेश सरकार हमेशा खड़ी रहेगी किसानों के साथ
यह राशि पाने के लिए लाभार्थियों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है बल्कि यह राशि लाभार्थियों के सीधे Account में भेजी जाएगी. 30 September 2023 शनिवार को रोहतक में CM मनोहर लाल ने डॉ B.R अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभार्थियों से Online संवाद करते हुए स्वयं को गरीबो का हितैषी बताया और जनता का धन्यवाद किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा गरीबों के साथ ख़डी है और आगे भी खड़ी रहेगी.
66000 से अधिक लोगों को मिल चुका Scheme का लाभ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत अब तक 66,000 से अधिक लाभार्थियों को 370 करोड़ रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. जबकि एक लाख लोगों ने Online आवेदन किया हुआ है. इसके अलावा हरियाणा सरकार की तरफ से CM शहरी आवास योजना चलाई गई है. जिसके अंतर्गत 1,80,000 रुपए तक की वार्षिक Income वाले गरीब परिवारों को Flat और Plot दिए जाएंगे. गुरुग्राम, सोनीपत, पंचकूला और फरीदाबाद मे लाभार्थियों को फ्लैट वितरित किए जाएंगे जबकि अन्य सभी शहरों के लोगों को Flat और Plot दोनों के विकल्प दिए जाएंगे.