नारनौल में एंबुलेंस ड्राइवर और EMT ने किया कमाल, रास्ते में गाड़ी रोककर करवाई महिला की डिलीवरी
नारनौल :- आज हरियाणा के नारनौल में एंबुलेंस गाड़ी में EMT रखने का फायदा दिखाई दिया. बता दे कि हुआ कुछ ऐसा की नागरिक अस्पताल में स्थित एंबुलेंस कंट्रोल रूम में आज सुबह 9:45 पर एक Call आई. कॉल करने वाले ने जानकारी दी कि शहर के नजदीकी गांव धरसूं से डिलीवरी केस को नागरिक अस्पताल में लेकर आना है. जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही उसी समय गाड़ी नंबर HR 66-b8406 को भेज दिया गया.इस दौरान ड्राइवर कृष्ण कुमार वह EMT गौरव को रवाना किया गया.
महिला को अचानक एंबुलेंस में ही शुरू हो गई असहनीय प्रसव पीड़ा
Call के ठीक 15 मिनट के बाद एंबुलेंस गाड़ी गांव के बस स्टैंड पर पहुंच गई. सभी परिवार के लोग गर्भवती महिला को लेकर वहां आ गए. गर्भवती महिला सोनिया को उसकी सास के साथ गाड़ी में बैठा दिया गया. वही Ambulance नारनौल शहर भी नहीं पहुंची थी कि एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इस दौरान गर्भवती महिला की हालत काफी बिगड़ने लगी. तभी एंबुलेंस Driver और EMT ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी को साइड में रोक लिया.
रास्ते में गाड़ी रोककर करवाई गई महिला की डिलीवरी
इसके बाद EMT और Ambulance ड्राइवर ने रास्ते में ही गाड़ी रोकी और महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई. डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे दोनों को ही अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद दोनों की जांच की गई. अभी मां और बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित है. परिवार के लोगों की तरफ से एंबुलेंस चालक और EMT का धन्यवाद किया गया.