अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका की लड़की को गांव के मजदूर से हुआ प्यार, सब छोड़कर गांव में रचाई शादी

एक अमेरिकी लड़की अपने प्यार के लिए नौकरी घर परिवार व सब कुछ छोड़कर एक गांव में आकर बस गई है. एक Interview में इस लड़की ने अपनी प्रेम कहानी विस्तार से बताइए है. हालांकि शुरुआत में उसे कुछ मुश्किलें हुई थी. प्यार क्या है ? लोग इसकी अलग – अलग परिभाषाएं देते हैं. परंतु अगर आप यह बात अमेरिका की रहने वाली केली जॉय से पूछेंगे तो उसका जवाब है त्याग. नौकरी, घर,  परिवार सब कुछ छोड़कर केली ने एक गांव में रहने वाले लड़के से शादी रचाई और फिर उस गांव में ही Shift हो गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 3

अपने प्यार के लिए गांव में हुई Shift

केली जॉय कहती है कि उन्हें केन्या के बंगोमा स्थित एक गांव में रहने वाले अल्बर्ट से प्यार हो गया. इन दोनों का प्यार इस कदर बढ़ा कि उन्होंने आपस में शादी करने की ठान. इसके लिए केली ने अपनी कार पियानो और दूसरे सामानों को बेचकर अमेरिका से केन्या का हवाई टिकट बुक किया और केन्या पहुंच गई.

पहली नजर में दे बैठी दिल

सबसे पहले केली अपने धर्म प्रचार – प्रसार के उद्देश्य से केन्या गई थी. परंतु तभी उसकी नजर अल्बर्ट पर पड़ी. पहली नजर में ही केली अल्बर्ट को अपना दिल दे बैठी. परंतु 3 महीने तक इजहार करने की हिम्मत नहीं हुई क्योंकि इन दोनों के बीच Language की समस्या थी. परंतु बाद में उन्होंने अल्बर्ट को Propose कर दिया तथा कुछ दिन की बातचीत के बाद अल्बर्ट ने भी उनके Proposal को स्वीकार कर लिया.

कुछ भी करा सकता है प्यार

केली ने कहा प्यार कुछ भी करा सकता है.आपको अमेरिका से केन्या भी ला सकता है. शायद ईश्वर को यही मंजूर था. आपको बता दें कि शादी के बाद केली और अल्बर्ट के दो बच्चे हैं. अब यह Couple अपने बच्चों संग ग्रामीण इलाकों में बने एक छोटे से घर में रहता है.

अल्बर्ट करते थे मजदूरी

एक Interview में अल्बर्ट ने बताया कि उनकी पहली Job एक मजदूर के रुप में थी. वह गाड़ी में पत्थर लादने का काम करते थे. परंतु बाद में उन्होंने Driver का काम शुरू किया. इस दौरान उनकी मुलाकात केली से हुई थी. आपको बता दें कि शादी में शामिल होने के लिए केली के Parents अमेरिका से आए थे. यह शादी बेहद साधारण तरीके से हुई थी. शादी में बहुत कम लोगों को बुलाया गया था. आपको बता दें कि फिलहाल केली इलाके में Charity के मकसद से के Projects पर काम कर रही है. इसके लिए वह Fund जुटा रही है. इस काम में अल्बर्ट भी उनका साथ दे रहे हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button