Amul ने आम जनता को दिया बड़ा गिफ्ट, अब देशभर में इतने रूपए कम मिलेगा दूध
नई दिल्ली :- पिछले कुछ समय से दूध की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। लेकिन आज अच्छी खबर आई है। अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती की है, जिसका फायदा आज से ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने तीनों प्रोडक्ट्स पर 1-1 रुपये की कटौती की है।
अब कितना हुआ रेट?
अमूल गोल्ड का एक लीटर का पाउच इस कटौती के पहले 66 रुपये में बिकता था। जो कि अब 65 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। अमूल टी स्पेशल दूध का एक लीटर पाउच 62 रुपये की जगह अब 61 रुपये में मिलेगा। वहीं, अमूल ताजा के एक लीटर पैकेट के लिए अब आपको 53 रुपये देने होंगे। पहले 54 रुपये देने पड़ते थे।
पिछले साल जून में हुई थी कीमतों में बढ़ोतरी
अमूल ने पिछले साल दूध की कीमतों में इजाफा किया था। तब कंपनी ने अमूल गोल्ड के 500 एमएल के पैकेट पर 1 रुपये की बढ़ोतरी की थी। जिसकी वजह से पैकेट का दाम 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गया था। वहीं, अमूल गोल्ड के एक लीटर के पैकेट पर तब 2 रुपये का इजाफा हुआ था। जिसकी वजह से दाम 64 रुपये की जगह लोगों को 66 रुपये में एक लीटर अमूल गोल्ड का पैकेट मिलने लगा था।
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए थे दाम
अमूल की तरफ से की गई इस कटौती का असर आने वाले दिनों में अन्य कंपनियों पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे सकता है। अन्य कंपनियां भी दूध की कीमतों में कटौती कर सकती हैं। बता दें, पिछले साल जून में मदर डेयरी ने दिल्ली और एनसीआर में दूध की कीमतों में इजाफा किया था। ऐसे में अमूल की कटौती के बाद अब लोग मदर डेयरी से भी दाम घटाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं।