फरीदाबाद न्यूज़

Faridabad News: फरीदाबाद में 3 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा 8 साल का मासूम, पर हिम्मत दिखा पूरा कर लिया होमवर्क

फरीदाबाद :- रेजिडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले सभी माता- पिता और अभिभावकों के लिए जरूरी खबर आई है. इस खबर का आप लोगों के लिए जानना काफी जरूरी है कहीं ऐसा ना हो बाद में आपको भी पछताना पड़ जाए. फरीदाबाद में ऐसे 2 मामले समने आए है जहां पर बच्चे घंटो तक Lift में फंसे रहे, इसलिए जितना हो सके अकेले बच्चों को Lift में ना जाने दे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 42

बच्चे नें दिखाई हिम्मत

शनिवार 19 अगस्त को मानसा फ़रीदाबाद के ओमेक्स रेजिडेंसी सोसायटी में 8 साल का गौरवान्वित करीब 2.5 घंटो तक Lift में फंसा रहा. बच्चा इस घटना से घबराया नहीं और Lift में बैठकर अपना School और Tution का होमवर्क निपटाया. गौरवान्वित प्रतिदिन शाम 5:00 बजे ट्यूशन के लिए अपने घर से निकला और 5 फ्लोर से लिफ्ट द्वारा नीचे गया था वही ट्यूशन से प्रतिदिन शाम 6:00 बजे तक घर आ जाता है.

2 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा गौरवान्वित 

जब एक दिन गौरवान्वित घर से गया तो वह शाम 7:00 बजे तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों नें ट्यूशन टीचर को फोन के माध्यम से गौरवान्वित के बारे में पूछा. ट्यूशन टीचर ने बताया कि वह आज Tution के लिए नहीं आया. परिजनों ने तभी गौरवान्वित की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि Lift शाम 5:00 बजे से बंद है तो परिजनों ने आशंका जताई की गौरवान्वित लिफ्ट के अंदर हो सकता है. तब परिजनों नें तुरंत लिफ्ट प्रबंधक को इस बारे में जानकारी दी. प्रबंधको ने तुरंत प्रभाव से Lift खोली और देखा की गौरवान्वित Lift के अंदर ही बैठा था.

फरीदाबाद से आया ऐसा ही दूसरा मामला  

इसी तरह एक दूसरा मामला फरीदाबाद के SRS रेजिडेंशियल सोसायटी से आया है. सोसाइटी में C7 टावर में फ्लैट नंबर 406 में रहने वाले विकास श्रीवास्तव की 11 साल की बेटी स्नेहा ट्यूशन जाने के दौरान Lift में बंद हो गई. स्नेहा के पिता ने बताया कि स्नेहा 6वीं कक्षा में पढ़ती है वह प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे ट्यूशन के लिए जाती है और 5:45 बजे घर आ जाती है. उस दिन भी उनकी बेटी घर आ गई थी परंतु दोबारा 6:00 बजे फिर से चली गई इसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चला जिन्होंने खोज शुरू की तो पता चला कि उनकी बेटी लिफ्ट में बंद है. तब जाकर उन्होंने करीब ढाई घंटे बाद अपनी बेटी को बाहर निकाला.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button