Rewari News: रेवाड़ी के DC ऑफिस में दूल्हा बनकर पहुंचा बुजुर्ग, बोला- फॅमिली ID बनाओ या शादी कराओ
रेवाड़ी :- बुधवार की दोपहर रेवाड़ी डीसी ऑफिस के सामने एक अजीबोगरीब वाकिया हुआ. एक 71 वर्षीय बुज़ुर्ग अपने हाथ में एक शिकायत पत्र लिए खड़ा था जिसे देख हर कोई हैरान हो गया. बुज़ुर्ग ने सिर पर सेहरा बांध रखा था और हाथ में शिकायत पत्र पकड़ रखा व बुज़ुर्ग की तरफ से एक अजीब सी डिमांड भी की गई जिसे सुनकर सब हक्के बक्के रह गये. बुजुर्ग ने Demand रखी कि या तो मेरा परिवार पहचान पत्र (PPP) बनवा दो या फिर मेरी शादी करवा दो.
रेवाड़ी शहर से सटे नया गांव का मामला
आपको बता दें कि यह मामला रेवाड़ी शहर से लगते नया गांव के रहने वाले सतबीर का है. सतबीर अपने परिवार में अकेले है ऐसे में उनका परिवार पहचान पत्र (PPP) नहीं बन पा रहा. जैसा कि सब जानते है एक Member का परिवार पहचान पत्र बनवाने का कोई विकल्प नहीं है जो सतबीर के लिए बड़ी समस्या बन गई है. PPP न बन पाने के कारण ना ही तो बुज़ुर्ग को बुढ़ापा Pension मिल पा रही है और ना ही घर की मरम्मत करवाने के लिए सरकार की तरफ से कोई Subsidy मिल पा रही है.
एडवोकेट ने विभिन्न विभागों को भेजा पत्र
सतबीर कई सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगा चुके है मगर उनकी समस्या का हल कोई नहीं कर रहा. सतबीर अपनी समस्या District Court के एडवोकेट कैलाश के पास गये. बुज़ुर्ग की समस्या सुनकर कैलाश चंद ने हरियाणा सरकार के सचिव, सिटीजन रिसोर्स इनफार्मेशन विभाग, डायरेक्टर सोशल वेलफेयर विभाग, समाज कल्याण विभाग, डिसी, एडीसी को पत्र भेजा है और मांग की है कि परेशानी का हल किया जाए. अपने पत्र में एडवोकेट ने बताया कि सतबीर की पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है और उनके परिवार में कोई और भी नहीं है. हरियाणा सरकार के तरफ से जो परिवार पहचान पत्र बनाया जाता है उसमें अकेले आदमी की Family ID बनाने का कोई विकल्प नहीं है.
जल्द किया जाएगा समस्या का समाधान
एडवोकेट ने Email से पत्र भेजा है और कहा है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान हो ताकि उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने बुधवार को जिला सचिवालय पहुंचकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा से भी मुलाकात की. सतबीर ने अधिकारियों को बताया कि साहब या तो मेरी फैमिली आईडी बना दो या फिर मेरा दूसरा ब्याह करा दो, जिससे मेरी परेशानी दूर हो. डीसी ने सतबीर को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.