Anil Vij News: एक से ज़्यादा कोठियां रखने वालों पर गिरी गाज, गृह मंत्री विज ने दिए ये कार्यवाही करने के आदेश
चंडीगढ़ :- हरियाणा में कई IPS अफसर 2- 2 सरकारी कोठियों पर कब्जा जमाए बैठे है. राज्य के गृहमंत्री Anil Vij ने ऐसे अफसरों को बड़ा झटका दिया है. अब जिन- जिन आईपीएस अफसरों के पास 2-2 सरकारी कोठियां हैं, उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. ऐसा इसलिए है क़्यूँकि हरियाणा सिविल सर्विसेज (हरियाणा गवर्नमेंट के सरकारी कर्मियों का अलाउंस) नियम 2016 के तहत 100 से 300 गुना रेंट वसूला जाएगा.
ऐसे अफसरों पर लगाया जाए जुर्माना
गृहमंत्री ने आदेश भी जारी किये है कि ऐसे अफसरों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाए. गृहमंत्री ने कहा कि यदि कोई कोठियां खाली नहीं करता है तो उससे 100 से 300 गुना तक किराया लिया जाएगा. वह लगातार इस मामले पर नज़र बनाये हुए है. अफसरों ने कोठियों को लेकर कोई साफ जवाब नहीं दिया जिससे विज नाराज दिखाई दिए. अफसरों ने कोठियों के जवाब को गोलमोल करके पेश किया.
विभाग के पास भेजी जाए कार्यवाही की जानकारी
कहा जा रहा है कि इसे लेकर गृह मंत्री Anil Vij काफ़ी नाराज है. अनिल विज ने गृह मंत्रालय को भी निर्देशित किया है कि वो भी इस मामले पर नज़र बनाये रखें. अनिल विज को ज़ब इस बारे में सूचना मिली उन्होंने गृह विभाग के ACS को पत्र लिखा कि कुछ आईपीएस अधिकारियों के पास दो दो सरकारी कोठियां हैं. कुछ तो तीन कोठियों पर कब्जा करके बैठे है. ऐसे अफसरों से सरकारी कोठियां खाली कराई जाएं और उनसे नियमों के मुताबिक Rent भी वसूला जाए. उन्होंने निर्देशित किया है कि कार्रवाई के बाद इसकी जानकारी भी विभाग के पास भेजी जाए.