Anil Vij News: गुरुग्राम में अनिल विज ने अचानक रुकवाया काफिला, पुलिसकर्मी को अपने पास बुलाकर पूछी ये बात
गुरुग्राम :- शुक्रवार के दिन हरियाणा के गृह मंत्री Anil Vij ने गुरुग्राम का एकदिवसीय दौरा किया. गुरुग्राम का दौरा करते वक्त अनिल विज जी ने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के आल्हा Officers के साथ Meeting की. यह Meeting खत्म करने के बाद जब गृहमंत्री वापस लौट रहे थे तब उन्होंने अचानक से अपने काफिले को सड़क के बीच रुकवा लिया. मंत्री द्वारा एकदम से ऐसे काफिला रुकवाने पर उनके Security कर्मचारी अचरज में पड़ गई. इस दौरान अनिल विज की नजर धूप में खड़े एक पुलिसकर्मी पर गई और उन्हें अपने पास बुलाया.
धूप में खडे पुलिसकर्मी से दिखाई हमदर्दी
अनिल विज ने सबसे पहले धूप में खड़े पुलिसकर्मी को बुलाकर उसका हालचाल जाना. इसके पश्चात गृहमंत्री ने पुलिस जवान से पूछा कि उन्हे VIP Duty में किस प्रकार काम करना पड़ता है? इसके साथ ही उन्होंने पुलिस जवान से पूछा कि Duty के वक्त उन्हें खाना तथा पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है या नहीं. गृहमंत्री ने एक – एक करके पुलिसकर्मी से सवाल किए तथा उनका जवाब भी लिया. इस मौके पर गृहमंत्री जी ने पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत की तारीफ की. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अधिकारियों से कानून व्यवस्था पर चर्चा
शुक्रवार के दिन हरियाणा राज्य के गृहमंत्री Cyber City गुरुग्राम का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. इस बैठक में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के साथ – साथ सभी पुलिस आयुक्त DSP व सहायक पुलिस आयुक्त ASP भी उपस्थित रहे. इस बैठक में कानून व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर काफी लंबी चर्चा हुई. इसके साथ ही इस बैठक का मुद्दा संगठित अपराध तथा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की रोकथाम भी रहा.