Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
एक्ट्रेस

Anjali Arora Biography in Hindi: जाने अंजलि अरोड़ा कैसे बनी टिकटोक स्टार से लाखों दिलों की धड़कन, कभी परिवार वाले मारते थे ताने

नई दिल्ली, Entertainment :- भारत में Tik-tok की वजह से कई लोग Star बने थे, उन्हीं में से एक नाम अंजलि अरोरा का भी है. भारत में जब टिक टॉक चलता था, शायद ही ऐसा कोई टिकटोक यूजर होगा जिसे अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora Biography in Hindi) के बारे में ना पता हो. कच्चा बदाम गाने पर डांस कर Tik Tok पर वायरल हुई अंजलि अरोड़ा के आज भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी लाखों लोग दीवाने हैं. हाल ही के दिनों में अंजलि अरोड़ा का एक नया गाना लांच हुआ है, जो काफी तेजी से Viral हो रहा है. इस Song का नाम है ‘क्या होता है’.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Anjali Arora Biography in Hindi

इस प्रकार बनी Tik Tok स्टार (Anjali Arora Biography in Hindi)

अंजलि के इस गाने को User’s काफी पसंद कर रहे हैं. अंजलि अरोड़ा भारत की एक Big Tik- tok star है और जब भारत में टिक टॉक था, तब उनके Tik-tok पर 8.4 मिलियन से ज्यादा Followers 234 million Likes थे . वही कुछ समय पहले ही मोदी सरकार की तरफ से भारत में Tik- Tok को बैन कर दिया गया.

इस वजह से अंजलि अरोड़ा ने Instagram अकाउंट्स पर रील्स, वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस समय उनके इंस्टाग्राम पर 12 Million से ज्यादा Followers है . इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Social Media  पर अंजलि कितनी ज्यादा Famous है. अंजलि अरोरा एक एक्ट्रेस मॉडल और सोशल मीडिया स्टार है. वह अपने नटखट और Hot अदाओं से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. अंजलि अरोरा का जन्म Punjab के एक सिख परिवार में हुआ था, परंतु वह पिछले काफी सालों से Delhi में ही रह रही थी.

उनके पास आ रहे हैं कई म्यूजिक वीडियो के Offer 

उनका Nickname अंजि है और उनके इंस्टाग्राम के प्रोफाइल नेम की भी उन्होंने इसी Nickname से शुरुआत की है. अंजलि अपने सिंक वीडियो और रील्स बनाने की वजह से भी काफी वायरल हो चुकी है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी Active दिखाई देती है. आए दिन अपने Dance और Comedy वीडियो को अपने Fans के लिए Share करती रहती है. Tik Tok पर बैन होने के बाद उन्होंने अपना खुद का YouTube Channel भी बनाया.

Anjali Arora Instagram Account

आज के मौजूदा समय में वह एक Famous Youtuber भी बन चुकी है. अपने यूट्यूब पर Short Video Share  करके लाखों रुपए कमा रही है. टिक टॉक से फेमस होने के बाद अंजलि अरोड़ा के पास इन दिनों कई Music Video के Offer भी आ रहे हैं. उनके कुछ गानों ने तो तहलका मचा ना भी शुरू कर दिया है. यदि उनके सफर पर नजर डाली जाए, तो अब उनका फिल्मों में एक्टिंग करने का रास्ता भी ज्यादा दूर नहीं दिखाई देता. आज की इस खबर में हम आपको अंजलि अरोड़ा के Birth, Education, Weight, Height, Age, धर्म आदि से लेकर उनके Tik-Tok star बनने तक की सारी जानकारी देंगे. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं

पंजाब में हुआ था जन्म (Anjali Arora Birth Place)

अंजलि अरोड़ा का जन्म 3 November 1999 को भारत के Punjab State में हुआ था. उनके पिता का नाम अश्विनी अरोड़ा है. अंजलि अरोड़ा का इकलौता सगा भाई अभिषेक अरोड़ा है. Childhood से ही उन्हें काफी लाड प्यार से पाला गया है. अंजली के परिवार में उनके चाचा चाची, दादा-दादी, दो चचेरे भाई और एक चचेरी बहन भी एक साथ रहते हैं. Anjali दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है. उनके चेहरे की मासूमियत से वह बहुत क्यूट- सी लगती है.

कमा रही है हर महीने लाखों रुपए (Anjali Arora Net Worth)

अंजलि अरोड़ा Social Media के जरिए कमाई करती है. वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, उन्होंने अपने Acting करियर और फैशन मॉडलिंग को सोशल मीडिया से ही हासिल किया है. उनकी कमाई का जरिया YouTube, Instagram और स्पोंसरशिप है. वह अधिकतर कमाई तो सोशल मीडिया प्रमोशन और युटुब पर आने वाली Adds के जरिए ही करती है. उनकी कमाई को लेकर भी मीडिया में कई Report में यह दावा किया गया है कि उनकी नेटवर्क 40 -50 लाख रूपये महीने की बताई जा रही है.

वही अंजलि अरोड़ा की तरफ से इस बारे में कोई भी सार्वजनिक जानकारी साझा नहीं की गई है, ऐसे में यह कहा नहीं जा सकता कि असल में उनकी नेटवर्थ इतनी ही है. वह केवल टिकटोक और इंस्टाग्राम के जरिए ही फेमस नहीं हुई है. उन्होंने बेहद सारे गानों में फीचर आर्टिस्ट का रोल निभा कर एक्टिंग और डांस भी किया है. जब भी उनका कोई गाना यूट्यूब पर रिलीज होता है, तो कुछ समय में ही करोड़ों व्यूज आ जाते हैं.

घरवालों को लगता था उनकी बेटी UPSC क्लियर करेगी 

वैसे तो अंजलि अरोड़ा का जन्म पंजाब में हुआ है, परंतु जब वह काफी छोटी थी तभी उनका पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से पूरी की है. स्कूल के समय से ही अंजली पढ़ाई में काफी अच्छी और होशियार थी. पढ़ाई के साथ ही उन्हें डांस, नाटक,  एक्टिंग का भी काफी शौक था.

Anjali Arora Hobbies 

इसी वजह से आज वह इतनी सक्सेसफुल हो पाई है और मोटी कमाई कर रही है. स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद अंजलि ने ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज में एडमिशन लिया. मीडिया में मौजूद जानकारी के अनुसार 2020 में आई कोरोना की वजह से उनका ग्रेजुएशन पूरा नहीं हो पाया, अर्थात वह फाइनल ईयर के एग्जाम नहीं दे पाई. वही उनके घर वाले कहते हैं कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी.

Anjali Arora Aim

इसीलिए वह सोचते थे कि उनकी बेटी यूपीएससी क्लियर करेंगी. वहीं दूसरी तरफ अंजलि का अलग ही सपना था, वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. उन्हें डांस और एक्टिंग काफी पसंद था. इसी वजह से उन्होंने स्कूल और कॉलेज में भी डांस और नाटकों में पार्टिसिपेट किया. साल 2018 में अपने टिकटोक करियर के शुरुआती दिनों में अंजली फेमस टिक टोकर मंजुल खट्टर को अपनी प्रेरणा मानती थी. साल 2020 आते-आते उनके वीडियो काफी तेजी से वायरल होते गए और वह लोगों के बीच काफी फेमस हो गई. 1 साल के अंदर ही उन्होंने 5 मिलियन से ज्यादा के Followers gained कर लिए थे.

आ चुकी है इस फेमस रियलिटी शो में नजर 

जब अंजलि अरोड़ा अपने करियर की ऊंचाइयों पर थी. तब मोदी सरकार की तरफ से भारत में टिकटोक बैन करने का फैसला लिया गया. भारत के सभी Tik Tok  स्टार की उस समय हालत बेहद खराब हो गई थी हर कोई टिकटोक का ऑप्शन ढूंढ रहा था.  उसी समय टिक टॉक के काफी Star’s और अंजलि ने भी इंस्टाग्राम पर लिप्सिंग वीडियो और Dancing Video वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने यूट्यूब पर भी खुद का चैनल बनाया और वहां पर शॉर्ट Video और Blog’s शेयर करने शुरू कर दिए. कुछ समय बाद उनका YouTube Channel भी Grow करने लगा और Anjali Arora You Tube Channel पर 3.65 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइब हो गए है.

कुछ समय पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत के रियलिटी शो में भी अंजलि अरोड़ा नजर आई थी. यह शो OTT Platforms पर काफी फेमस हुआ था. हम Lockup रियलिटी शो के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें 16 सेलिब्रिटीस को 72 दिनों के लिए जेल के अंदर रखा गया था. इन 16 सेलिब्रिटीज में से एक अंजलि अरोड़ा भी थी. अंजलि अरोड़ा ने लॉकअप में अपना सीक्रेट खोलते हुए एक बड़ा राज खोला था, उन्होंने कहा था कि मेरा अभी तक कोई अफेयर या चक्कर नहीं था.

Frequently Asked Questions

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button