मनोरंजन

Anjali Arora News: MMS लीक से पॉपुलर हुई अंजलि अरोड़ा की नई फोटोज से फिर मचाया कोहराम, कातिलाना पोज देख छूटे लोगों के पसीने

मनोरंजन :- अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर Reals बनाकर अपने आप को बहुत Famous कर लिया है. Social Media Or इंस्टाग्राम पर लगभग 12 .2 मिलियंस के Followers हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन अंजली अपनी फोटो शेयर करती है. कच्चा बादाम पर डांस Real से मशहूर हुई अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी Active है. बहुत ही कम समय में उन्होंने शोहरत का स्वाद चख लिया है. वह एक मॉडल और एक्ट्रेस भी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

anjali arora

अंजलि अरोड़ा का नया फोटो शूट हुआ वायरल

अंजलि अरोड़ा आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोस और रील्स अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में अंजलि ने एथनिक स्टाइल में कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. अंजलि ने लहंगे में फोटोशूट कराया है. जिसकी एक नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में अंजली बहुत खूबसूरत लग रही है. उन्होंने इन फोटोस में आध्या डिजाइनर का लहंगा पहना है. अंजलि की इन तस्वीरों पर अब तक 275000 से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं. कमेंट बॉक्स में भी लोगों ने अंजली की बहुत तारीफ की है.

लॉकअप में आई थी नजर

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस कंगना ने लॉकअप शो होस्ट किया गया था, जिसमें अंजलि ने भी उस में पार्टिसिपेट किया था. आए दिन Anjali Arora का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल होता है. इसके साथ-साथ  ट्रेंडिंग वीडियोस भी वह खूब पोस्ट करती है. हाल ही में आई लहंगे की तस्वीरें यूजर्स द्वारा बहुत पसंद की गई हैं. कमेंट में एक यूजर ने लिखा आप तस्वीरों में बेहद शानदार लग रही हैं और एक यूजर ने लिखा हस्ती रहे तू हस्ती रहे और बहुत से यूजर्स ने उनको हार्ट Emoji के जरिए Comment किए.

डिप्रेशन का कर रही है सामना

अंजलि अरोड़ा ने जितनी तेजी से अपनी कामयाबी की सीढ़ियों को चढ़ा है उनको उतनी ही नेगेटिविटी का भी सामना करना पड़ा था. लॉकअप शो में कई Bold खुलासों के बाद उनके पुराने एमएमएस लीक होने की अफवाह फैली थी. इसके बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई थी. कुछ दिन पहले अंजलि ने इस बात पर चुप्पी भी तोड़ी थी और उन्होंने कहा था वह वक्त कितना मुश्किल रहा. अंजलि ने बताया कि बिना बात के ट्रोलिंग का सामना करना उसके लिए बहुत मुश्किल है और इस वजह से वह Depression में भी चली गई है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ गलत होता है तो लोग बुद्धिजीवी बन जाते हैं और अपनी राय देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर आकर वह बदल जाते हैं और उनकी Language भी खराब हो जाती हैे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

Mental Health पर हुआ असर

उन्होंने यह भी बताया कि ट्रोलिंग की वजह से कैसे उनकी मेंटल हेल्थ पर प्रभाव पड़ा है. अंजलि ने बताया ट्रोलिंग की वजह से वह न सिर्फ रोई है बल्कि यह भी सोच रही है कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है? Trolling की वजह से वह काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही हैं. उन्होंने लॉकअप के वक्त बताया था कि स्कूल के समय में उन्होंने एक बार सुसाइड करने की भी कोशिश की थी.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button