Anju News: पाकिस्तान से प्रेमी को छोड़कर वापिस भारत आई अंजू, अटारी बॉर्डर से देश में हुई एंट्री
चंडीगढ़ :- जैसा कि आप जानते ही है पिछले दिनों सीमा हैदर का पाकिस्तान से भारत आने का मामला काफी चर्चाओं में रहा है. इससे पहले भी अंजू नाम की महिला का एक मामला भारत से पाकिस्तान जाने का आया था. अब फिर एक बार अंजू सुर्खियों मे छाई हुई है. अंजू राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली है. अंजू ने सीमा हैदर के भारत आने से पहले ही भारत से पाकिस्तान चली गई थी.
फेसबुक फ्रेंड के साथ किया निकाह
अब फिर अंजू का मामला सामने आ रहा है अंजू बुधवार को अटारी बाघा सीमा से होते हुए पाकिस्तान से वापस भारत आ गई है. अंजू का कहना है कि वह अपने बच्चों को भारत से पाकिस्तान ले जाने के लिए आई है. अंजू July महीने में अपने पति अरविंद से यह कहकर घर से निकली थी कि वह अपने दोस्त की शादी में जयपुर जा रही है. लेकिन कुछ समय बीतने के बाद भी वह जब वापस नहीं लौटी तो तलाश के बाद पता चला कि अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा चली गई है. वहीं पर अपने फेसबुक Friend नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है.
बच्चों को रखेगा अपने पास
इतना ही नहीं नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद उसने इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया और अपना नाम बदलकर अंजू से फातिमा रख लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंजू अपने बच्चों को लेने के लिए वापस भारत आई है. कहा जा रहा है कि बच्चों को लेकर अरविंद और अंजू के बीच विवाद बढ़ सकता है, क्योंकि अरविंद ने पहले ही यह बात कह दी थी कि अंजू को वह अपने साथ नहीं रखेंगे और अपने बच्चों को अपने पास ही रखेंगे.
NOC न मिलने के कारण हुई देरी
जब से अंजू भारत से पाकिस्तान गई है तब से उसके माता-पिता भी अंजू से नाराज है. हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि भारत लौटने के बाद अंजू किसके साथ और कहां रहेगी. पिछले करीब 1 महीने से अंजू के पाकिस्तान से लौटने की खबरे आ रही है. अब तक तो अंजू वापस भारत आ चुकी होती लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से No ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देरी से मिलने के कारण अंजू को भी भारत लौटने में देरी हो गई.