PM Kisan Yojana की किस्त लेने वाले किसानो की बल्ले- बल्ले, 2024 में दोगुनी हो सकती है किस्त
नई दिल्ली, PM Kisan Yojana :- जैसा कि आप सभी जानते हैं केंद्र सरकार की तरफ से किसान भाइयों के लिए किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojna) शुरू की गई है. इस योजना के तहत किसान भाइयों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को 1 साल में 6000 की राशि 2000 की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. यह राशि सीधा किसानों के खातों में Transfer की जाती है. सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके इसके लिए यह योजना क्रियान्वित की गई है.
Budget में हो सकता है बड़ा एलान
अब तक इस योजना की कई किस्तें जारी हो चुकी है. फिलहाल इस योजना से संबंधित एक बड़ी Update सामने आ रही है. आने वाली 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण की तरफ से Budget पेश किया जाएगा. इस बजट में कई तरह के ऐलान किए जाएंगे. इस बजट के दौरान एक ऐलान किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित भी हो सकता है. इस एलान को सुनकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठेंगे.
योजना के तहत मिलने वाला पैसा हो सकता है Double
खबर आ रही है कि बजट के दौरान घोषणा की जा सकती है कि महिला किसानों के लिए सम्मान निधि योजना का पैसा 6000 से 12000 किया जा सकता है. हमारे देश में लगभग 26 करोड़ किसान है, जिसमें से 60 प्रतिशत किसान महिलाएं हैं. आपको बता दें कि 13% प्रतिशत महिला किसानों के पास ही अपनी खुद की जमीन है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 15 किस्त किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है. इसकी सहायता से करीबन 11 करोड़ किसानों के खातों 2.8 लाख करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है की योजना की 16वी Installment भी जल्द जारी की जाएगी.