WhatsApp लेकर आ रहा है एक और कमाल का फीचर, अब पूरी तरह से बदल जाएगा कॉलिंग का अंदाज
टेक डेस्क :- WhatsApp सबसे ज्यादा यूज़ किए जाने वाले ऐप्स में से एक है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कॉलिंग (Calling) से जुड़ा एक बहुत बढ़िया फीचर (Feature) लाने वाला है. इस फीचर के आने से यूजर्स अब अपने फोन के कॉल लोग में ही व्हाट्सएप कॉल डिटेल्स (Detail) को भी देख सकेंगे.
एंड्रॉयड में आईफोन का फीचर
व्हाट्सएप (WhatsApp) में आने वाला यह फीचर नया नहीं है. दरअसल कंपनी आईफोन में पहले से ही इस ऑफर को दे रही है. अब यह फीचर एंड्रॉइड में भी एंट्री करने वाला है. अब यूजर्स को नॉर्मल कॉल लॉग में ही व्हाट्सएप कॉल भी दिखाई देगी. हालांकि, नॉर्मल कॉल तथा व्हाट्सएप को पहचानने के लिए व्हाट्सएप कॉल्स ग्रीन व्हाट्सएप टैग के साथ दिखाए जाएंगे. व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी एक एक यूजर ने ‘एक्स’ पर दी है.
स्टीकर एडिटर फीचर
व्हाट्सएप में जल्द ही स्टिकर एडिटर फीचर (Sticker Editor Feature) भी आने वाला है. बताया जा रहा है यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.6.5 में ऑफर किया जा रहा है. इस फीचर की हेल्प से यूजर्स किसी भी इमेज या स्टीकर को एडिट कर सकते हैं. आप अपडेट इंस्टॉल होने के बाद फोटो सेलेक्ट करने पर फोन में ड्राइंग एडिटर अपने आप खुल जाएगा. इसमें इमेज के अंदर सब्जेक्ट हाइलाइटर दिखेगा तथा पसंद नहीं आने पर आप एप में दिए गए दूसरे स्टीकर ऑप्शन में से अपने लिए बेस्ट चुन सकते हैं.