Haryana Group D Portal: हरियाणा Group D पदों के लिए आज से अप्लाई शुरू, इन युवाओ की लगेगी दोगुनी फीस
पंचकूला :- गौरतलब है कि हरियाणा में ग्रुप सी और Group D के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. फिलहाल आयोग की तरफ से ग्रुप डी के CET और ग्रुप सी के स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) की तैयारियां की जा रही है. आयोग की तरफ से ग्रुप सी की परीक्षाओं का Schedule भी तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसी के चलते ग्रुप डी के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा.
CET स्कोर के आधार पर होगा Selection
सरकार का कहना है कि पहले ग्रुप सी की परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा उसके बाद ग्रुप D की परीक्षा होगी. ग्रुप डी के लिए कोई भी स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होगा सिर्फ सीईटी के Score पर आधारित Merit लिस्ट से ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवारों को दूसरे चरण से नहीं गुजरना होगा.
आज से कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि इन पदों के लिए 10.54 लाख युवाओं ने पहले ही आवेदन कर दिया है लेकिन फिलहाल आयोग की तरफ से ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने के लिए Portal को फिर से खोला जाएगा. आज से इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सभी उम्मीदवार 5 June से 26 June तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. ऐसे में यह उन युवाओं के लिए राहत भरा है जिन्होंने पहले ग्रुप डी के लिए Apply नहीं किया था.
देना होगा यह आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि यदि अन्य उम्मीदवार जिन्होंने पहले आवेदन कर दिया है वह भी अपने Form में कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. आज से शुरू हुई इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को Registration Fees देनी होगी जो इस प्रकार है- जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपए, भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को 500 रूपये, हरियाणा से बाहर की महिलाओं रिजर्व कैटेगरी एवं एक्स सर्विस मैन को 500 रुपए जबकि SC, BC और EWS के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन करते समय उम्मीदवार ध्यान दें कि जो उम्मीदवार परिवार पहचान पत्र (PPP) को अपलोड नहीं करेगा उन्हें दोगुनी फीस देनी होगी.
यह रहेगी योग्यता
इन पदों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है. तय की गई योग्यता के अनुसार स्वीपर, चौकीदार, स्वीपर कम चौकीदार को छोड़ शेष सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता10वीं पास है. साथ ही आवेदन के लिए संस्कृत या हिंदी में से कोई एक विषय कंपलसरी किया गया है.