HKRN में इन उम्मीदवारों के आवेदन होंगे रद्द, हजारों युवा हो सकते है बाहर
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने राज्य में भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी (transparent) और भ्रष्टाचार मुक्त (corruption-free) बनाने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की स्थापना की थी। इस निगम के माध्यम से युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी विभागों में अनुबंध आधारित रोजगार (contractual employment) प्रदान किया जाता है।
लेकिन हाल ही में निगम ने उन उम्मीदवारों को लेकर सख्त रुख अपना लिया है जो आवेदन के समय जाली या भ्रामक दस्तावेज़ (fake or misleading documents) अपलोड कर रहे हैं। अब ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी ही नहीं बल्कि उनका HKRN नंबर भी स्थाई रूप से रद्द किया जाएगा।सभी उम्मीदवारों को अपनी प्रोफ़ाइल खोलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने केवल ओरिजिनल दस्तावेज़ ही अपलोड किए हैं। यदि दस्तावेज़ जाली पाए गए तो HKRN नंबर स्थाई रूप से रद्द कर दिया जाएगा।
जाली या भ्रामक दस्तावेज़ पाए जाने पर स्थाई रूप से उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसके बाद संबंधित उम्मीदवार हरियाणा कौशल रोजगार निगम में दोबारा आवेदन नहीं कर पाएंगे।