Railway News: हरियाणा को एक और नए रेलवे कॉरिडोर की मंजूरी, फर्रुखनगर से लोहारू तक बदलेगी तस्वीर
झज्जर :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा सरकार की तरफ से पहले ही साउथ हरियाणा इकोनामिक रेल कोरिडोर को मंजूरी दे दी गई थी. अब रेल मंत्रालय की तरफ से भी इस बड़े Project को लेकर हामी भर दी गई है. साथ ही सर्वे पर खर्च होने वाले बजट का भी ऐलान किया गया है. बता दें कि गढ़ी हरसरू से झज्जर तक Double रेलवे लाइन बनाई जाएगी और इस पर तकरीबन 1225 करोड़ रुपए की लागत आएगी. बता दे कि साउथ हरियाणा इकोनामिक रेल कॉरिडोर (गढ़ी हरसरू- फरुखनगर- झज्जर- चरखी दादरी- लोहारू) का ही हिस्सा है.
रेलवे ने इस बड़े प्रोजेक्ट पर भरी हामी
रेल मंत्रालय की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर मंजूरी दिए जाने पर सांसद अरविंद शर्मा की तरफ से आभार जताया गया और कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण की वजह से हरियाणा व दिल्ली वासियों को सीधे तौर पर लाभ होने वाला है. यह कॉरिडोर हरियाणा व दिल्ली को सीधे तौर पर गुजरात की चार बंदरगाहो से जोड़ेगा, जो कि प्रदेश के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. दोहरी Railway लाइन के Final लोकेशन सर्वे के लिए भी 3 करोड 19 लाख रूपये के बजट को स्वीकार कर लिया गया है.
129 KM होंगी कोरिडोर की लंबाई
बता दें कि इस Project का सर्वे अत्याधुनिक लेडार तकनीक से होगा. इसकी लंबाई तकरीबन 129 किलोमीटर की होगी और इस रेलवे कॉरिडोर की स्पीड लिमिट भी 130 किलोमीटर से 160 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती है. इस कॉरिडोर के बनने के बाद झज्जर को सीधे तौर पर बहादुरगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा भी, कोसली को भी इस कॉरिडोर से जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी होंगी. रेलवे कॉरिडोर के तहत से 6 स्टेशन झज्जर जिले में ही प्रस्तावित होने वाले हैं.
इन रूटों का सफर हो जाएगा काफी आसान
वहीं सांसद की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस कोरिडोर के बनने से झज्जर के रास्ते दिल्ली से राजस्थान और गुजरात की तरफ आना जाना ट्रेनों का काफी आसान हो जाएगा. झज्जर के रास्ते दिल्ली से भिवानी, दिल्ली से सीकर और झुंझुनूं, दिल्ली से बीकानेर और जैसलमेर, दिल्ली से जोधपुर और बाड़मेर, दिल्ली से गोगामेड़ी हनुमानगढ़ जाने वाली ट्रेनों के लिए भी शॉर्टकट मिल जाएगा.