ज्योतिष: क्या आपको भी सपनों में मिल रहे हैं यह संकेत, तो समझ जाइए कि आपके घर में भी है भूत-प्रेतों का वास
ज्योतिष :- गुरुड़ पुराण को हिंदू धर्म का एक ऐसा ग्रंथ माना जाता है जिसमें मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक की सारी बातें लिखी हुई है. गुरुड़ पुराण के अनुसार प्रेत कल्प में भगवान श्री कृष्ण ने गुरु जी को मृत्यु से जुड़ी हुई कई रहस्यमई बातों के बारे में जानकारी दी थी. मृत्यु से पहले मिलने वाले संकेत और मृत्युलोक जैसी चीजों के बारे में विस्तार से बताया था. यदि आपको भी जीवन में कुछ आश्चर्यजनक संकेत दिखाई देते हैं और आपके घर में किसी बुरी शक्ति का डेरा है या किसी प्रेत आत्मा ने आपके घर में जगह बना ली है, तो यह संकेत खतरनाक होते हैं. अधिकतर लोग इसे मात्र एक संयोग समझ कर अनदेखा कर देते हैं, परंतु आगे चलकर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. घर में रखा पैसा अचानक से बीमारियों या किसी अन्य चीजों पर खर्च होने लग जाता है. यह समय आने वाला है इसके संकेत हमें पशु पक्षियों से भी मिल जाते हैं.
क्या आप भी तो नहीं कर रहे यह गलतियां
भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि इस संसार में हर प्राणी को जीवित रहने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है. ठीक उसी प्रकार प्रेत को भी भोजन की आवश्यकता होती है, प्रेत उन्हीं लोगों के घर में भोजन करने जाते हैं जिनके घर में अशुभ कार्य किए जाते हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार प्रेतों का भोजन संसार के समस्त प्राणियों के लिए निंदनीय है, यानी प्रेत ऐसी वस्तुओं को खाते हैं, जिनकी सभी लोग निंदा करते हैं. मनुष्य के शरीर से निकले हुए मल मूत्र और अन्य तरह की गंदी चीजों को आहार के रूप में ग्रहण करते हैं. इसके अलावा, घर में बासी खाना रखने से प्रेत आकर्षित होने लगते हैं. इसी वजह से घर में ज्यादा समय तक बासी खाना नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा, घर में थूकना भी अच्छा नहीं माना जाता, क्योंकि यही प्रेतों का भोजन होता है. घर में थूकने से प्रेत प्रभावित होते. यदि आप भी चाहते हैं कि आपका घर भूत-प्रेतों से दूर अभी, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने घर को अच्छी प्रकार से साफ रखें.
आपके घर में भी है भूत-प्रेतों का वास
- भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि मरे हुए व्यक्ति प्रेत बनकर अपनी पत्नी, पुत्र और अपने परिजनों के शरीर में प्रवेश करते हैं. अगर सपने में घोड़ा, हाथी, बैल जैसे जानवर दिखाई दे या क्रोध से आपकी और आक्रमण करें, तो समझ जाना चाहिए कि आपके घर में प्रेत का वास है.
- अगर कोई व्यक्ति सो कर उठने के बाद खुद को बिस्तर पर विपरीत परिस्थिति में देखता है, तो समझ जाना चाहिए कि आपके घर में प्रेत का वास है.
- यदि आप सपने में खुद को जंजीर से बंधा हुआ देखते हैं या अपने परिजन को प्यास से तड़पता हुआ देखते हैं, तो समझ जाइये कि आपका मरा हुआ परिजन प्रेत योनि को प्राप्त हुआ है और वह आपके ही घर में वास कर रहा है.
- अगर आपके घर में बार-बार कलेश होता है या धन की अचानक से हानि होती है या घर के सदस्य अचानक बीमार पड़ जाती है, तो इसे भी काफी बुरा संकेत माना जाता है.
- भगवान श्री कृष्ण के अनुसार भूख या प्यास से व्याकुल होकर प्रेत योनि को प्राप्त हुए परिजन अपनों के घर में ही प्रवेश करते हैं, वह वायु के रूप में होते हैं. इसलिए मनुष्य को दिखाई नहीं देते. वायु रूप मे ही वे परिजन शरीर में प्रवेश करके तरह-तरह के सपने देते हैं.