Asia Cup 2023 के लिए ऐसी होगी पाकिस्तान की टीम, स्टंप्स उखाड़ रहे इन 5 धांसू गेंदबाजों की होगी एंट्री
नई दिल्ली :- जैसा कि आप जानते हैं इस वर्ष 50 Over का World Cup 2023 भारत में खेला जाना है. इस World Cup के लिए Team India World Test Championship के Final के बाद तैयारी में लग जाएगी. आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप से ठीक पहले Asia Cup 2023 का आयोजन भी होना है. इसके लिए BCCI तथा PBC में अभी भी बातचीत चल रही है.
World Cup के लिए पाकिस्तान की तैयारियां
सितंबर महीने में होने वाले Asia Cup को जीतने के लिए पाकिस्तान ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पाकिस्तान टीम ने 155 की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले 5 तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ये पांच तेज गेंदबाज कौन है और एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्य Team में कौन- कौन खिलाडी शामिल है.
पाकिस्तान में शामिल किए 155 की रफ्तार के गेंदबाज
गौरतलब है कि इस साल Asia Cup पाकिस्तान में होने वाला है. सितंबर में होने वाले इस एशिया कप को जीतने के लिए पाकिस्तान ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए पाकिस्तान की Cricket Team ने 155 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले पांच तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है. एशिया कप जीतने के लिए बाबर आजम को Team का Captain बनाया गया है. बाबर आजम की इस Team में फॉर्म में चल रहे शाहिद अफरीदी, नसीम शाह तथा हरीश रावत को टीम में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही मोहम्मद वसीम जूनियर और पाकिस्तान सुपर लीग में New star बन के उभरे एहसानुल्लाह को भी पाकिस्तानी टीम में शामिल किया जाएगा.
पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्य टीम
एशिया कप 2023 जीतने के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम में 15 खिलाड़ी है. इन खिलाड़ियों के नाम है- इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (Captain), शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (Wicketkeeper) , मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा, हरिस सोहेल, शादाब खान (उप कप्तान) मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस शाह तथा एहसानुल्लाह.