Astro Tips: सिर्फ इस अंगूठी को पहनने से खुल जायेंगें तरक्की के बंद दरवाजे, पैसे रखने के लिए छोटी पड़ जाएगी तिजोरी
ज्योतिष :- कछुए की अंगूठी को वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कई लोग इसे शुभ और समृद्धि का प्रतीक भी मानते हैं. इसी वजह से आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग अपने हाथ की उंगलियों में कछुए की अंगूठी को धारण करके रखते हैं. ऐसा करने से धन प्राप्ति और आर्थिक स्थिति बढ़िया होने के योग बनते हैं. कछुआ धीरे-धीरे अपनी चाल चलता है जिस वजह से भक्ति भी धीरे-धीरे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीवन में आगे बढता है.
क्या आपने भी पहन रखी है हाथ में कछुए की अंगूठी
कछुए की अंगूठी पहनने का मतलब है व्यक्ति को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए धीरज और स्थिरता की आवश्यकता होती है, तभी वह जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. वास्तु शास्त्र में कछुए की अंगूठी को धारण करने से संबंधित कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं आज हम आपको इन नियमों के बारे में जानकारी देने वाले है. जब भी आप कछुए की अंगूठी अपने हाथों में पहने तो आप इन नियमों का विशेष ध्यान रखें.
कछुए की अंगूठी धारण करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- जब भी आप कछुए की अंगूठी को अपने हाथ में धारण करें, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको दाहिने हाथ के अंगूठे में ही इस उंगली को धारण करना है.
- कछुए की अंगूठी को सोने, चांदी या प्लैटिनम में बनवाया जाता है परंतु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुए की अंगूठी को चांदी में बनवाना काफी अच्छा माना जाता है. चांदी की अंगूठी धन और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है.
- अंगूठी धारण करते समय आपको शुभ मुहूर्त का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में कछुए की अंगूठी को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है और इन्हें वास्तविक धन और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. शुक्रवार के दिन इसे पहनना काफी अच्छा माना जाता है.