Jyotish: 17 जुलाई के बाद बनेगी बुध- सूर्य की युति, इन राशियों में बन रहा है राज योग
ज्योतिष शास्त्र, Jyotish :- मनुष्य के जीवन पर उसकी कुंडली में मौजूद सभी ग्रहो का अलग- अलग प्रभाव पड़ता है. अगर मनुष्य के ग्रहों की चाल अच्छी हो तो वह भिखारी से राजा बन जाता है और अगर मनुष्य के ग्रह खराब चल रहे हो तो वह राजा से भिखारी तक बन जाता है. मनुष्य की कुंडली में पाए जाने वाले सभी ग्रहों में सूर्य देव को ग्रहो का राजा भा जाता है. यदि मनुष्य की कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो व्यक्ति के मान- सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. 8 जुलाई 2023 को रात 12:19 पर बुद्ध कर्क राशि में प्रवेश कर चुका है. 17 जुलाई 2023 को 5:19 पर सूर्य देव इसी राशि में गोचर करेंगे. दोनों राशियों के मिलन से योग का निर्माण होगा. इन दोनों के मिलने से 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
वृश्चिक राशि: दोनों तरह की राशियों के मिलने से बन रहे विपरीत राजयोग से वृश्चिक राशि वालों को काफी फायदा होगा. वृश्चिक राशि के जातकों पर Sun का प्रभाव बढ़ जाएगा. जिस वजह से इस राशि के जातकों की सेहत अच्छी बनी रहेंगी तथा पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. आध्यात्मिक कार्यों में मन लगेगा, आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. छानबीन और Research से जुड़े लोगों को भी यूति का विशेष फल मिलेगा.
मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए यह विपरीत राजयोग काफी लाभदायक साबित होगा. व्यक्ति को प्रत्येक काम में सफलता मिलेगी. इस दौरान Court कचहरी में चल रहे मामलों से छुटकारा मिलेगा. पराक्रम में वृद्धि होगी और पुराना कर्जा चुकाने में सफलता हासिल होगी और पिछले लंबे समय से चली आ रही सेहत संबंधी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.
कर्क राशि: बुध और सूर्य की यूति के कारण बन रहे विपरीत राजयोग का प्रभाव कर्क राशि वालों पर भी देखने को मिलेगा. राशि के जातकों को इस दौरान कार्यक्षेत्र में मान सम्मान मिलेगा, आपके रुके हुए सारे कार्य पूरे होंगे. बैंकिंग, आयात- निर्यात और निवेश से जुड़े लोगों को इस दौरान विशेष लाभ होगा. इस राशि के जातकों पर आई सभी मुसीबतें टल जाएंगे.