ज्योतिष: यदि सावन में दिख जाएं सांप तो समझिए खुलने वाली है आपकी किस्मत, भोले बाबा देते हैं ये खास संकेत
ज्योतिष डेस्क :- इन दिनों सावन का पावन महीना चल रहा है. Sawan का महीना देवो के देव Mahadeva को अतिप्रिय है. जैसा कि आप सभी जानते हैं भगवान शिव के गले में सांप रहता है. वैसे तो सांप एक जीवित प्राणी है लेकिन हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही सांप की पूजा के बारे में बताया गया है. लोग अगर किसी सांप को देख लेते हैं तो वह डर जाते हैं. पर क्या आप जानते हैं सांप का दिखना भी कुछ संकेत देता है.
सांप का दिखना भी देता है अहम संकेत
Especially अगर सांप सावन के महीने में दिख जाए तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. स्वप्नन शास्त्र के अनुसार सांप का दिखना भी महत्वपूर्ण संकेत इंगित करता है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सपने में सांप का दिखना शुभ माना जाता है या अशुभ? आइए ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से समझते हैं कि सावन महीने में सांप का दिखना किस तरफ इशारा करता है.
- भगवान भोलेनाथ को सांप प्रिय है इसलिए उन्होंने अपने गले में नाग देवता को धारण किया हुआ है. यदि आपको सावन के महीने में सांप खासकर नाग दिख जाए तो इसका अर्थ है कि भगवान शिव आपकी Pooja से ख़ुश है और जल्द ही आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने वाली हैं.
- स्वप्नन शास्त्र के मुताबिक , सपने में सांप को पकड़ते हुए देखना बेहद शुभ कहा जाता है. इस सपने का मतलब है कि यदि आप कुछ Problems का सामना कर रहे हैं तो शीघ्र ही आपकी ये परेशानियां दूर होने वाली हैं.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सावन के महीने में जीवित सांप दिख जाए तो इसे बेहद शुभ कहा गया है. यदि आपको सपने में जीवित सांप दिखाई दें तो समझ जाइए आप के पास खूब सारा Wealth आने वाला है. इसके साथ जल्द ही आपकी सारी परेशानियां दूर होने वाली हैं.
- स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यदि सावन के महीने में मरा हुआ सांप दिखे तो इसे शुभ नहीं बल्कि अशुभ माना जाता है. यदि आपको मरा हुआ सांप दिखाई दें तो तुरंत भगवान शिव से अपनी गलतियों के लिए क्षमा प्रार्थना करें.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आपको सावन महीने में फन उठाया सांप दिखाई देंता है तो इसका अर्थ है कि आपके साथ अच्छा होने वाला है. शिव जी की आप पर कृपा है और जल्द ही आपको लाभ मिलेगा.