ज्योतिष: इन राशियों पर शनि देव होंगे मेहरबान, आज से शुरू होगी पैसों की बारिश
ज्योतिष शास्त्र :- कुछ मान्यताओं के मुताबिक शनिदेव को कर्मफलदाता और न्याय का देवता कहां जाता है. इसलिए शनि देव सभी ग्रहों में महत्वपूर्ण होते हैं. आपको बता दें कि इस समय शनिदेव आपकी राशि कुंभ में विराजमान है तथा 17 जून को इसी राशि में वक्री होने वाले हैं. शनिदेव की उल्टी चाल का शुभ तथा अशुभ दोनों ही प्रकार का फल देखने को मिलता है. आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शनि देव की वक्री चाल के दौरान लाभ प्राप्त होने वाला है. हमारे साथ जानिए कि ती न भाग्यशाली राशियां कौन सी है.
सिंह राशि
17 जून से शनि देव अपनी राशि कुंभ में वक्री होने वाले हैं. शनिदेव के कुंभ राशि में वक्री होने से सिंह राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही शुभ परिणाम आने वाले हैं. इन दिनों सिंह राशि वाले जातकों के सभी रुके कार्य अपने आप पूरे होते दिखाई दे रहे हैं. सिंह राशि वालों को अचानक से धन प्राभ होने के भी संकेत बनते दिखाई दे रहे हैं. शनि देव की कृपा से सिंह राशि वाले जातकों के जीवन में धन संपत्ति में वृद्धि होगी और Income के नए अवसर मिलेंगे.
धनु राशि
शनिदेव के वक्री होने से धनु राशि के जातकों को अच्छा लाभ प्राप्त होने वाला है.अब समय आ गया है, जब आपको आपकी मेहनत का फल प्राप्त होगा. धनु राशि के जातकों के लोगों के जीवन में परिवार तथा दोस्तों का साथ देखने को मिलेगा. आपको इन दिनों व्यापार और कार्य क्षेत्र में भी Success मिलेगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
मकर राशि
17 जून से शुरू होने वाली शनि की उल्टी चाल मकर राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी. इस समय आप Savings कर पाएंगे. आपकी परिवारिक सुख – समृद्धि में वृद्धि होगी. यदि आप कोई संपत्ति खरीदने का Plan बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ है. इस समय आप निवेश कर सकते हैं.