हरियाणा की मंडियों में शुरू हुई ‘अटल कैंटीन’, किसानों को सिर्फ 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
अम्बाला :- अंबाला छावनी की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद और उठान जोरों पर है और बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल लेकर यहां पहुंच रहे हैं। इसी बीच मंडी में किसानों को खाने-पीने को लेकर आ रही दिक्कतों का समाधान करते हुए अब प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। अब मंडी में आने वाले किसानों और मजदूरों के लिए ‘अटल कैंटीन’ की शुरुआत की गई है, जहां उन्हें सिर्फ 10 रुपए में पौष्टिक और गर्म खाना मिलेगा। साथ ही यह कैंटीन विश्राम स्थल के रूप में भी कार्य करेगी, जिससे किसान तेज़ धूप और थकान से राहत पा सकें।
किसानों ने जताया आभार
किसान मलकीत सिंह ने बताया कि पहले उन्हें मंडी में भोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था और कभी-कभी दूर जाकर खाना लाना पड़ता था, लेकिन अब अटल कैंटीन खुलने से बहुत राहत मिली है। उन्होंने सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया। किसान बलजिंदर सिंह ने भी कहा कि फसल बेचने के दौरान खाना एक बड़ी समस्या होती थी। लेकिन अब सिर्फ 10 रुपए में सुलभ भोजन उपलब्ध है और मजदूर वर्ग को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह कैंटीन गर्मी में बैठने और आराम करने के लिए भी एक अच्छी जगह बन गई है, जिससे मंडी में काम करने वालों को बहुत सहूलियत मिलेगी।