Ather Energy Scooter: इस कंपनी ने लुटा दिया खज़ाना, बिना एक चवन्नी दिए घर ले जाएँ ये जबरदस्त Electric Scooter
ऑटोमोबाइल डेस्क :- एथर एनर्जी (Ather Energy Scooter) की तरफ से ग्राहकों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. इस नए फैसले के जरिए आप बिना किसी डाउन पेमेंट के अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ला सकते हैं. ज़ी हाँ, आपको बता दें कि एथर एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 100 प्रतिशत तक ऑन-रोड फाइनेंस तो फिर प्रदान कर रही है. इसके लिए कंपनी ने कुछ लीडिंग रिटेल फाइनेंस प्लेयर्स, बैंकों और एनबीएफसी के साथ कोलैबोरेट किया है.
बिना डाउन पेमेंट के घर ला सकते हैं स्कूटर
इनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, Bajaj फाइनेंस, एक्सिस बैंक, हीरो फिनकॉर्प और चोलामंडलम फाइनेंस इत्यादि शामिल है. यह सभी एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 100% तक फाइनेंसिंग (ऑन-रोड कीमत पर) उपलब्ध करवा रहे हैं. इसका अर्थ है कि आप बिना Down Payment किए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद कर अपने घर ला सकते हैं. इस बारे में बताते हुए एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने बताया कि , Attractive व्हीकल लोन प्रोडक्ट्स भारत में बढ़ते दोपहिया उद्योग के लिए काफ़ी जरूरी हैं.
एथर एनर्जी के फाइनेंस विकल्पों को चुन रहे हैं ग्राहक
Leading रिटेल फाइनेंस प्लेयर्स, बैंकों और एनबीएफसी के साथ Partnership करके, एथर अपनी स्थापना के बाद से ही ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंसिंग ऑप्शन देने में कामयाब रहा है .” उन्होंने आगे कहा, “एथर 100% तक की फंडिंग और एक्सटेंडेड टेन्योर ऑप्शन की शुरुआत के साथ ईवी को लोगों के लिए किफायती बनाने में लगा है, जिससे देश में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाया जा रहा है. Ather Energy के फाइनेंस Options Select करने वाले ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
कंपनी ने ग्राहकों के लिए फाइनेंस लेना किया आसान
ज्यादा से ज्यादा ग्राहक ईवी के लिए फाइनेंस विकल्पों का चयन कर रहे हैं. इसमें 2019 से 6 गुना की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Finance प्राप्त करना सरल बना दिया है. आपको बता दें कि एथर एनर्जी ने हाल ही में IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC बैंक, हीरो फिनकॉर्प, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, Axis बैंक और चोलामंडलम फाइनेंस के साथ साझेदारी में 60 महीने का लोन प्रोडक्ट भी Launch किया था. ऐसा करने वाली यह पहली दोपहिया EVM बन चुकी है.