ATM Kaise Lagwaye: सड़क किनारे खाली पड़ी है जमीन तो समझो खुल गई आपकी किस्मत, ऐसे ATM लगवा कमाए लाखों रूपए महीना
नई दिल्ली, ATM Kaise Lagwaye :- हमारे देश में बैंकों की तरफ से कई तरह की नई सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि आम जनता को ज्यादा परेशानी में हो. Cash निकालने के संबंध भी बैंक ने सुविधा दी है जिसके जरिए अब लोगों को Line में खड़ा रहना नहीं पड़ता. आप बैंकों की तरफ से एक और पहल की जा रही है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं. जी हां Bank की इस Service से आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं.
ATM Kaise Lagwaye घर बैठे कमा सकते है पैसे
दरअसल, देश के कुछ बैंक अब हर राज्य, जिले और कस्बों में ATM स्थापित कर रहे हैं जिससे कस्टमर को Cash की कोई परेशानी ना रहे. बैंक इसके लिए एटीएम की Franchise वितरित कर रहे हैं, जिसका आप भी लाभ उठा सकते हैं. एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने घर बैठे ही Income कर सकते हैं. अगर आप इससे जुड़ी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे. ATM की फ्रेंचाइजी लेना कोई मुश्किल काम नहीं है.
फ्रेंचाइजी लेने के करनी होगी यह शर्ते पूरी
इसके लिए आपके पास सड़क किनारे जमीन होनी चाहिए है, जिसका Area 80 से 100 वर्ग फुट होना चाहिए. इसके अतिरिक्त यहां लिंटर की छत और बिजली Connection होना चाहिए. यदि यहां पर बिजली जाती रहती है तो Generator की सुविधा का होना बहुत ही आवश्यक है, जिससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी. दूसरा एटीएम यहाँ से Minimum 100 मीटर दूर होना चाहिए. यदि आप इन सभी शर्तों को पूरा कर रहे हैं तो फिर एटीएम लगवाने के लिए किसी भी Bank की Official साइट पर जाकर संपर्क साध सकते है.
Apply करने के लिए देने होंगे ये Documents
आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होनेअनिवार्य है, जिसके बाद ही फ्रेंचाइजी कंफर्म हो पायेगी. इन कागजातों में आधार, पैन कार्ड, बैंक पास बुक , बिजली कनेक्शन रसीद, बिल रसीद, जमीन फर्द आदि शामिल है. आवेदन करने के कुछ दिन बाद आपको Email ID के माध्यम से ATM की जानकारी दी जाएगी. यदि आपको एटीएम की फ्रेंचाइजी मिल जाती है तो फिर आसानी से हर महीने 60,000 रुपये कमा सकते है. अभी तक किसी बैंक ने ऑफिशियली तौर पर इस बारे कोई सूचना नहीं दी है. पर मीडिया में इस तरह की खबरें देखी जा रही है.