ATM Withdrawal Charges: ATM से पैसे निकालने पर भी देना पड़ता है चार्ज, जानिए अलग-अलग बैंकों पर कितना लगता है शुल्क
नई दिल्ली :- भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) समय- समय पर अपने खाताधारको की सुविधा के लिए नई नई स्कीम लाता रहता है. ग्राहकों को पहले रुपए निकलवाने और जमा करवाने के लिए बैंकों में लंबी- लंबी लाइनों में लगना पड़ता था जिस वजह से खाताधारकों का बहुत सारा समय खराब हो जाता था. वहीं दूसरी तरफ बैंक में भीड़भाड़ बहुत ज्यादा हो जाती थी. इसी समस्या को दूर करने के लिए RBI ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) को विकसित किया. किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही आप अपना Debit या ATM कार्ड भी बनवा सकते हैं.
कैश निकलवाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं
अब आपको Cash निकलवाने के लिए बैंक में जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि ATM के जरिए Cash निकलवा सकते हैं. RBI ने जून 2022 में सभी बैंकों को आदेश दिए कि वे ATM Card की मंथली फीस के अलावा ₹21 प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से वसूल कर सकते हैं. बैंक ने अपने नॉन मेट्रो शहर वाले ग्राहकों को ATM से पहले 5 ट्रांजैक्शन बिल्कुल फ्री किए हुए हैं, जबकि मेट्रो शहरों में तीन ट्रांजैक्शन की Limit निर्धारित की गई है.
SBI देता है 5 एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री
SBI में आपको ₹25000 तक के मंथली बैलेंस पर 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन मिलते हैं इससे अधिक ट्रांजैक्शन पर आपको प्रति ट्रांजैक्शन ₹10 और GST देना होता है. इसके अलावा यदि आपका मंथली बैलेंस ₹25000 से अधिक है तो आप फ्री में जितनी बार चाहे Cash निकलवा सकते हैं. इसके अलावा HDFC भी नॉन मेट्रो शहरों में रहने वाले ग्राहकों को महीने में 5 एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री देता है जबकि मेट्रो शहरों में रहने वालों के लिए तीन ट्रांजैक्शन की सुविधा की गई है. साथ ही प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से ₹21 और GST शुल्क देना होगा.
PNB में कैश विड्रोल करने पर देनें होते है ₹10 प्रति ट्रांजैक्शन
इसके अलावा देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक PNB की बात करें तो यह बैंक अपने मेट्रो और नॉन मेट्रो शहर के ग्राहकों को 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है. इसके अलावा कैश विड्रोल करने पर 10 रूपये प्रति ट्रांजैक्शन और जीएसटी शुल्क देना होता है. ICICI बैंक अपने ग्राहकों को पांच ट्रांजैक्शन और दूसरे बैंकों के एटीएम से तीन ट्रांजैक्शन की लिमिट निर्धारित की गई है. कैश विड्रोल पर 20 रूपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से और नॉनफाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 8.50 रुपए देने होंगे.