Aadhar Card: यदि आपके पास भी है आधार कार्ड तो अभी करवा ले ये काम, नहीं तो बन जायेगा रद्दी कागज का टुकड़ा
महेंद्रगढ़ :- केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को एक विशिष्ट पहचान संख्या देने के लिए आधार Card की शुरुआत की थी. आज सरकार के द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं. यदि आप इन सुविधाओं का लाभ सुचारू रूप से लेना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड को जल्द Update करवा ले. आधार अपडेशन का कार्य आप किसी भी Aadhar केंद्र से करवा सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आधार अपडेट होने से सेंट्रल आइडेंटी डाटा में इससे जुड़ी जानकारी रिपोजिटरी में लगातार स्थिरता सुनिश्चित करेगी.
जल्द से जल्द करवा ले आधार कार्ड अपडेट
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यदि आपके आधार कार्ड को बने 8 से 10 साल पूरे हो चुके हैं तो आपको पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के साथ Aadhar Card अपडेट करवाना आवश्यक है. यदि आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाते हैं तो आप आधार कार्ड के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. BDPO ब्लॉक स्थित आधार केंद्र प्रभारी अजय भालोठिया ने बताया कि आज आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. ECMP क्लाइंट में नया वर्जन अपडेट हो गया है जिससे नया ऑप्शन Show हो रहा है. आप मूल दस्तावेजों के साथ फिंगरप्रिंट की सहायता से आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं.
करवानी पड़ती है बायोमैट्रिक Update
जानकारी के लिए बता दें कि नई सुविधा प्रमाण पत्र जो नाम, फोटो युक्त तथा निवास प्रमाण पत्र के नाम और फोटो युक्त दस्तावेज अपडेट कर संबंधित जानकारी को फिर से सत्यापित करवा सकते हैं. इसके अलावा नागरिक अपने मोबाइल नंबर और Address को हमेशा अपडेट रखें. आधार अपडेशन को लेकर समय- समय पर अभियान चलाए जा रहे हैं, इसके बावजूद भी लोग आधार Update नहीं करवा रहे हैं. इसके अलावा अजय भालोठीया ने कहा कि जिन बच्चों के आधार कार्ड 5 वर्ष की आयु से पहले बनाए गए थे 5 वर्ष का होने के बाद बायोमैट्रिक अपडेट करवानी आवश्यक है. इसके अलावा जब बच्चा 15 वर्ष का हो जाता है तो भी बायोमैट्रिक Update करवानी पड़ती है.
आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य
UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए नागरिकों से पहले भी आग्रह किया था. आधार कार्ड के आधार एनरोलमेंट और अपडेट रेगुलेशंस के प्रावधान में कुछ बदलाव किया गया है, इसलिए UIDAI ने पिछले महीने लोगों से आग्रह करते हुए कहा था कि जिसको आधार संख्या लिए 8 से 10 साल हो चुकी हैं वे संबंधी जानकारियों को फिर से Update करवाना ले.