August School Holiday List: स्कूली विद्यार्थियों की बल्ले- बल्ले, August महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
चंडीगढ़, August School Holiday List :- कुछ दिनों के बाद अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा. अगस्त का महीना स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी खास होता है. जो भी Students स्कूल जाते हैं, उन्हें छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है. आज की यह खबर सुनकर सभी विद्यार्थी काफी खुश (School Holiday List) होने वाले हैं. जहां बच्चों को स्कूल की छुट्टियों की खबर काफी अच्छी लगती है.इसके विपरीत, अभिभावकों की थोड़ी परेशानियां बढ़ जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि August के महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे.
विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर
अगस्त महीने में 8- 10 दिन स्कूल (School Holiday List) बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों में रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है. इसके अलावा भी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)16 अगस्त (प्रतिपूर्ति अवकाश) 19 अगस्त ( हरियाली तीज) और 30 अगस्त( रक्षाबंधन) को स्कूलों की छुट्टियां रहने वाली है. अगस्त के महीने में ही हिंदू पंचांग के अनुसार (School Holiday List) सावन का महीना आता है. इसी वजह से इस महीने कई त्योहार भी आते है, उस वजह से भी कई दिन की विद्यार्थियों की स्कूलों की छुट्टियां होती है.
अगस्त महीने में इतने दिन स्कूल रहेंगे बंद
- 6 अगस्त-रविवार
- 12 अगस्त द्वितीय शनिवार
- 13 अगस्त रविवार
- 15 स्वतंत्रता दिवस मंगलवार(मनाया जाएगा)
- 16 अगस्त बुधवार प्रतिपूर्ति अवकाश
- 19 अगस्त शनिवार(हरियाली तीज)
- 20 अगस्त रविवार
- 27 अगस्त रविवार
- 30 अगस्त रक्षा बंधन(बुधवार)