Automobile News: महिंद्रा कंपनी का ये ट्रैक्टर है किसानों का पहला प्यार, सस्ते रेट में मिलती है धाकड़ खूबियां
नई दिल्ली, Automobile News :- खेती के काम में ट्रैक्टर का मुख्य रोल रहता है. फ़सल की बुवाई से लेकर कटाई तक ट्रेक्टर काफ़ी मददगार साबित होता है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी कई अलग-अलग योजनाओं के तहत किसानों को अनुदान पर कृषि मशीनरी और उपकरण खरीदने की सुविधा दे रही है. इस प्रकार किसान कम कीमत पर कृषि मशीनरी और उपकरण खरीद सकते हैं. आज हम 40 से 50 एचपी श्रेणी के ऐसे ट्रैक्टर मॉडल की बात कर रहें है जों आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते है. खेती में यह ट्रैक्टर आपकी काफी सहायता करता है.
महिंद्रा 575 DI, 45 एचपी (2WD) ट्रैक्टर
यह ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर ब्रांड के सबसे पुराने मॉडलों में से एक है. यह अपने आधुनिक फीचर्स और आधुनिक तकनीक की वजह से आधुनिक किसानों की पहली पंसद बन चुका है. यह ट्रैक्टर महिंद्रा के 45 एचपी श्रेणी से उपलब्ध है, जो 2व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. 45 एचपी की रेटेड इंजन Power के साथ आने वाले महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में 39.8 एचपी की टेक-ऑफ पावर मिलती है. इसमें 2730 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 1900 आरपीएम की पावर देता है.
इतनी है Tractor की कीमत
इस ट्रैक्टर से हल, कल्टीवेटर, रोटावेटर, लोडर डोजर, पावर हैरो आदि कृषि उपकरण आसानी से चलाए जा सकते हैं. महिंद्रा 575 DI, 45 Hp 2WD ट्रैक्टर को किसान 6.80 लाख से 7.10 लाख रुपए की कीमत पर खरीद सकते है. इसमें आपको तेल में डूबे ब्रेक के साथ सिंगल/डूअल Clutch विकल्प मिलता है. इसमें पार्शियल कॉन्स्टैंट मेश/स्लाइडिंग मेश10-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं. यह 1600 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है.
बढ़ाता है आपकी उत्पादकता
इसका वाटर कूल्ड कूलिंग और ऑयल बॉथ टाइप एयर फिल्टर प्रणाली इंजन को लंबे समय तक साफ और ठंडा रखने में मदद करते है. इसकी वजह से आपका ट्रैक्टर शानदार प्रदर्शन करता है. इसमें ज्यादातर आराम देने के लिए मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग विकल्प प्रदान किए गए है. महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर आधुनिक फीचर्स से भरपूर है. यह आपको अपनी उत्पादकता बढ़ाने में सहायता प्रदान करता है.