महेंद्रगढ़ न्यूज़

Narnaul News: हरियाणा में डाटा मिलान ना होने से नहीं बने हजारों लोगों के आयुष्मान कार्ड, आप भी ऐसे करें आपका डाटा मैच

महेंद्रगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं राज्य में चिरायु योजना के नाम से एक योजना क्रियान्वित की गई है जिसके अंतर्गत जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हज़ार से नीचे है उन्हें Free इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जाती है. इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है जिसके अंतर्गत वह निर्धारित किए गए अस्पतालों में जाकर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ayushman card

आधार और PPP का डाटा मैच न होने से नहीं बने आयुष्मान कार्ड 

महेंद्रगढ़ जिले में 10855 लोगों के आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र का Data मैच नहीं हुआ जिसके कारण उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डाटा मिलान नहीं होने की वजह से Reject हुए कार्ड का कारण पता करने हेतु प्रदेश सरकार के पास List भेजी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक यदि सरकार फिर से रिजेक्ट किये गए कार्ड में पात्र लोगों के लिए हामी भरती है तो उसके बाद फिर से इनके आयुष्मान कार्ड बनेंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

कार्ड बनाने में शीर्ष पर है महेंद्रगढ़

क्षेत्र में साल 2011 की जनगणना के मुताबिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. 21 नवंबर से पूरे प्रदेश में योग्य लोगों के आयुष्मान Card बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. सरकार की तरफ से Target तय किया गया था कि 100 दिन में सभी योग्य लोगों के आयुष्मान कार्ड बना दिए जाएंगे. चिरायु योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में महेंद्रगढ़ जिला अभी भी पहले नंबर पर विराजमान है लेकिन लगभग साढे 4 महीने हो जाने के बाद भी वह अपने लक्ष्य से 22% परे है. जिले में 77.38 प्रतिशत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. महेंद्रगढ़ में चिरायु योजना के तहत 236504 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 225649 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने करवाया था सर्वे

महेंद्रगढ़ के बाद भिवानी, चरखी दादरी, हिसार व पानीपत आते है. वहीं मेवात तथा फरीदाबाद जिला लगातार आखिरी स्थान पर बना हुआ है. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसके लिए एक सर्वे भी कराया गया था जिसमें देखा गया कि कुछ पात्र लोग ऐसे हैं जिनके Fingerprint नहीं आ रहे जबकि कुछ के Registered मोबाइल नंबर पर OTP नहीं जा रहे. सर्वे में देखा गया है कि कुछ लड़कियों की शादी हो चुकी है जबकि कुछ लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है. महेंद्रगढ़ जिले में सर्वे की जो Report बनाई गई थी उसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया था.

आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र का डाटा नहीं हो रहा मैच 

पिछले हफ्ते भी सरकार ने रिजेक्ट हुए कार्ड को फिर से बनाने के लिए विकल्प प्रदान किया था. आयुष्मान मित्रों ने भी रिजेक्ट हुए आयुष्मान कार्ड फिर से बना दिए थे लेकिन वह दोबारा रिजेक्ट हो गए. इसीलिए अब स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों की सूची बनाकर प्रदेश सरकार को सौंपी है ताकि लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन सके तथा उन्हें लाभ प्राप्त हो सके. आयुष्मान मित्रों का कहना है कि पात्र ने आधार कार्ड से परिवार पहचान पत्र (PPP) बनवाया था, परन्तु बाद में आधार कार्ड में कुछ Changes कर लिए गए. इसी वजह से पात्र लाभार्थियों के आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र का डाटा Match नहीं हो रहा है.

जल्द बनेगें सबके आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड के जिला सूचना मैनेजर उमेश सैनी का कहना है कि महेंद्रगढ़ जिला निरंतर आयुष्मान कार्ड बनाने में शीर्ष पर है. लगभग 1 हफ्ते पहले बचे हुए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जिनका डाटा मैच नहीं हो रहा इसी वजह से उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे. जैसे ही आयुष्मान कार्ड रिजेक्ट होने का कारण पता चलेगा फिर से आयुष्मान कार्ड बना दिए जाएंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button