Ayushman Card: अब सक्षम युवा बनाएंगे आयुष्मान कार्ड, इस जिले में शुरू हुए सर्वे
महेंद्रगढ़ :- हरियाणा सरकार के द्वारा गरीब वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार का प्रयास है कि लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हो. इसीलिए सरकार ने गरीबों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान Card योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रूपये वार्षिक आय से नीचे गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज दिया जाता है. प्रदेश सरकार ने Ayushman Card बनाने का कार्य सक्षम युवाओं को सौंपा है.
सक्षम युवा बनाएंगे घर- घर जाकर Ayushman Card
बता दें कि प्रदेश सरकार ने Ayushman Card बनाने की जिम्मेदारी सक्षम युवाओं को सौंपी है. जिले के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2- 2 सक्षम युवाओ की Duty लगाई गई है. जिसमें से एक युवा कार्ड बनाएगा और दूसरा इलाज कराने के लिए लाभार्थियों की मदद करेगा. इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाते समय जिन व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट नहीं आते या Phone पर OTP नहीं पहुंच पाता है, तो सरकार ने इसके लिए भी समाधान निकाला है. रेफरेंस नंबर गुम होने के बाद भी लोग अपने आधार कार्ड से अपना आयुष्मान Card डाउनलोड कर सकते हैं.
जिले में बन चुके 72.91 प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड
जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों का एक सर्वे करवाया गया. जिसमें सामने आया कि कुल 27% लोग ऐसे हैं जिन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाते समय फिंगर Print और Mobile No. नंबर पर OTP नहीं आ रहा. जबकि कुछ लाभार्थी ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है, वही कुछ लड़कियों की शादी हो चुकी है. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. जिले में 79 हजार लाभार्थी ऐसे हैं जिनके आयुष्मान Card अभी तक नहीं बने हैं, जबकि 72.91% व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है.
Ayushman Card बनवाने में पहले स्थान पर रहा महेंद्रगढ़ जिला
Ayushman Card बनवाने में पहले स्थान पर महेंद्रगढ़ जिला, दूसरे स्थान पर Bhiwani और तीसरे स्थान पर चरखी दादरी जिला रहा है. वही फरीदाबाद व नूँह जिला आयुष्मान Card बनवाने में आखिरी स्थान पर रहा है. जिले के आयुष्मान मैनेजर उमेश सैनी ने बताया कि लाभार्थी आधार Card से अपने आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. लाभार्थी CSC सेंटर, आयुष्मान केंद्र या आशा वर्कर के पास जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन परिवारों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं वे जल्द से जल्द अपना Card बनवा ले.