नई दिल्ली

Baba Ramdev Car Driving: स्वदेशी नारा देने वाले बाबा रामदेव चलाते दिखे विदेशी लग्जरी कार, कीमत और फीचर सुन हिल जायेगा दिमाग

नई दिल्ली :- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस Video में योग गुरु बाबा रामदेव लग्जरी एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर 130 चलाते हुए दिख रहे हैं, जो सेडोना रेड पेंट Color में नज़र आ रही है. कार में रजिस्ट्रेशन प्लेट (Registration Plate) नहीं नज़र आ रही, इसका मतलब है कि यह कार New है. हालाकि कार का मॉडल और वो इसके मालिक हैं या नहीं अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

baba ramdev car

भारत में 2 इंजन ऑप्शन के साथ बेची जाती है डिफेंडर 130 

कुछ वक़्त पहले बाबा रामदेव ने एक महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी खरीदी थी, जिसका वीडियो भी Social Media पर देखा गया था. कंपनी भारत में अपनी डिफेंडर 130 की बिक्री दो इंजन ऑप्शन के साथ Offer करती है. पहला 3.01 6- सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन है, जो 399.4 hp की Maximum Power और 550nm का पीक Torque जेनरेट करता है. वहीं दूसरा 3.01 6 सिलेंडर डीजल इंजन है, जिसका पावर आउटपुट 300 hp और 600 nm Peak Torque उत्पन्न करता है.

मिलते हैं बेहतरीन Features

दोनों ही इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है और 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ Connect किया गया है, जो चार पहियों को पावर देने के काम आता है. इसके Cabin फीचर्स के बारे में बताये तो, इस लक्जरी एसयूवी में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 11.4 इंच का Touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम (ACCS), 14-वे Electrically एडजस्टेबल और हीटिंग, कूलिंग और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ Front Seats हैं.

इन कारों को देगी टक्कर 

इसमें 360-डिग्री कैमरा भी उपलब्ध है. लैंड रोवर डिफेंडर 130  वॉल्वो एक्ससी90, ऑडी क्यू 7, बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी लग्जरी गाड़ियों को टक्कर देगी. यह एसयूवी 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.41 करोड़ रुपये Ex Showroom कीमत में बिक रही है. वीडियो में बाबा रामदेव जिस लग्जरी कार को चलाते दिख रहे हैं, ये अपने Segment की सबसे लंबी डिफेंडर वेरिएंट है जिसमें थ्री-रो सीट Arrangement है और इसमें 8 लोग बैठ सकते हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button