Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
बायोग्राफी

Babita Tyagi Biography In Hindi: हरियाणा में हजारो युवाओं के रोजगार का सपना इन्होने करवाया साकार, जाने ICS वाली बबिता मैम का जीवन परिचय

चंडीगढ़, Babita Tyagi Biography In Hindi :- हरियाणा में बबीता त्यागी एक जानी-मानी शख्सियत है. हरियाणा के साथ-साथ आसपास के राज्य जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि के लोग भी इन्हें जानते हैं और इनके पढ़ाने के अंदाज के दीवाने हैं. यह अपने पढ़ाने के अंदाज की वजह से काफी चर्चाओं में बनी रहती है. यह भारत (Babita Tyagi Biography In Hindi) की टॉप General Knowledge टीचर्स में से एक है. आज की इस खबर में हम आपको बबीता त्यागी के जीवन परिचय के बारे में जानकारी देंगे कि कैसे वह एक Student से सभी विद्यार्थियों की फेवरेट अध्यापिका बनी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Babita Tyagi Biography In Hindi
Babita Tyagi Biography In Hindi

बबीता त्यागी का जन्म

आप सभी लोगों ने ICS Coaching Center का नाम तो सुना होगा. इस कोचिंग सेंटर में बबीता मैडम GK पढ़ाती है. इनका जन्म 1 December को हरियाणा में हुआ था. इनकी परवरिश भी हरियाणा में ही हुई है. यह अपने शिक्षण कौशल के लिए काफी लोकप्रिय है. यह अभी तक हजारों (Babita Tyagi Biography In Hindi) छात्रों को सरकारी नौकरी लगवा चुकी है. इन्होंने तीन अलग-अलग ऑनर्स के साथ तीन बार ग्रेजुएशन की है. Babita Madam अपने पति परिमल सर के साथ आईसीएस कोचिंग सेंटर की सह- संस्थापक है. इनके दो बच्चे हैं, परंतु फिर भी यह अपना सारा काम और कोचिंग संभालती है. आप Babita Tyagi Biography in Hindi पढ़ रहे हैं, अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

बबीता त्यागी की शिक्षा

जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि बबीता त्यागी आईसीएस कोचिंग सेंटर की सह- संस्थापक है और उनके पति कोचिंग सेंटर के निदेशक है. इनके पति का नाम परिमल कुमार है. बबीता मैडम अपने शिक्षण कौशल के लिए काफी लोकप्रिय है. इन्होंने बारहवीं कक्षा के ठीक बाद अपना ETE कोर्स किया और सरकारी नौकरी की. अपनी उम्र के 20 वर्ष तक पहुंचने से पहले इन्होंने सरकारी नौकरी (Babita Tyagi Biography In Hindi) की और उसके बाद इन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी.  अभी यह लोगों को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाती है. अभी तक आईसीएस कोचिंग सेंटर के लाखो अभ्यार्थी प्रदेश के साथ-साथ सेंटर गवर्नमेंट में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी कर रहे हैं. इन्हें आईसीएस की रीड कहा जाता है, इन्होंने इग्नू बीएड में Top किया था. साल 2007 में सर्वकालिक उच्च अंकों के साथ प्रवेश परीक्षा पास की. आप Babita Tyagi Biography In Hindi पढ़ रहे है.

Babita Tyagi Biography in Hindi

  • Real name : Babita Tyagi
  • Babita Tyagi Profession : Teaching
  • Babita Tyagi Date of Birth : 1 December
  • Babita Tyagi Father’s Name : Not Reveal
  • Babita Tyagi Mother’s Name : Not Reveal
  • Babita Tyagi Hometown : Haryana
  • Babita Tyagi Hobbies : Travelling
  • Babita Tyagi School Name : Government School,  Haryana
  • Babita Tyagi College Name : IGNOU
  • Babita Tyagi Qualification : BA (Political Science,  History and Economics)
  • Babita Tyagi Husband Name : Parimal Kumar

इस प्रकार शुरू किया कोचिंग सेंटर

हरियाणा में लाखो लोग सरकारी नौकरियों की तैयारी करते हैं. इनमें से अधिकतर विद्यार्थियों की पहली पसंद आईसीएस कोचिंग सेंटर ही है. इसकी प्रमुख वजह बबीता मैडम ही है. बबीता त्यागी मनोविज्ञान, हिंदी, हरियाणा जीके और नेशनल जीके के नाम से एक जाना पहचाना चेहरा बन चुकी है. यह हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों (Babita Tyagi Biography In Hindi) में भी अपने शिक्षण कौशल के लिए काफी लोकप्रिय है. इसी वजह से आज ICS Coaching Center की देश के विभिन्न शहरों में अनेकों शाखाएं है. यह शाखाएं हरियाणा, राजस्थान, यूपी के छात्रों को तैयारी करवा रही है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

इन एग्जाम्स की करवाई जाती है तैयारी  

बता दे कि टीचिंग, एचएसएससी, बैंक, पुलिस फोर्स, रेलवे और कई अन्य क्षेत्रों में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए ICS Coaching Center सर्वश्रेष्ठ कोचिंग प्रदान करने में सक्षम है. सेटेलाइट तकनीक के जरिए यह लोग अपनी विभिन्न शाखाओं मे सभी विद्यार्थियों को (Babita Tyagi Biography In Hindi) पढ़ाते हैं. बता दें कि सोनीपत में केवल 17 छात्रों के साथ ही आईसीएस कोचिंग सेंटर के रूप में परिमल सर ने एक नई शुरुआत की थी. उसके बाद दिन प्रतिदिन ICS Coaching Center की शाखाएं अलग-अलग शहरों में खुलने लगी. आज आईसीएस कोचिंग सेंटर की पूरे देश में अनेकों शाखाएं हैं, जो विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी की तैयारी करवा रहे हैं. आईसीएस कोचिंग सेंटर की मेन ब्रांच Sonipat में है.  वहीं से बबीता मैडम और परिमल सर सभी को सेटेलाइट तकनीक के जरिए तैयारी करवा रहे हैं. आप Babita Tyagi Biography In Hindi पढ़ रहे है.

विद्यार्थियों के हकों के लिए लड़ी है समय-समय पर लड़ाई 

हरियाणा में कई बार पेपर लीक के मामले भी सामने आए, तो कई बार समय पर परीक्षा नहीं हुई. जिस वजह से विद्यार्थियों के साथ बबीता मैडम और परिमल सर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई दिए. उन्होंने विद्यार्थियों के हितों की आवाज उठाई और अपनी मांगों को आगे तक रखा. परिमल सर और बबीता मैडम हमेशा से ही विद्यार्थियों के हितों की लड़ाई लड़ते हुए नजर आए हैं. विद्यार्थियों की मांगों को रखने के लिए कई बार वह विद्यार्थियों के साथ पंचकूला तक गए हैं. (Babita Tyagi Biography In Hindi) साथ ही परिमल सर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री तक विद्यार्थियों की मांगों को पहुंचाया है. बबीता मैडम और परिमल सर ने बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ समय-समय पर मोटिवेट भी किया है, ताकि उनका अपने लक्ष्य से ध्यान ना भटके और वह मेहनत करते रहे.

Question 1) आईसीएस कोचिंग सेंटर की बबीता मैडम का पूरा नाम क्या है?

Answer : बबीता त्यागी.

Question 2) आईसीएस कोचिंग सेंटर की बबीता मैडम बच्चों को कौन सा विषय पढ़ाती हैं?

Answer : नेशनल जीके, हरियाणा जीके और हिंदी.

Question 3) बबीता त्यागी के पति का क्या नाम है?

Answer : परिमल कुमार .

Question 4) आईसीएस कोचिंग सेंटर के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं?

Answer : 1.75 M +.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button