Instagram पर रील बनाने वालों के बुरे दिन शुरू, अब जुर्माने के साथ खानी पड़ेगी हवालात की हवा
नई दिल्ली :- Instagram पर दिन बहुत सी Reels अपलोड की जाती है. हर कोई Reels के जरिये Famous होने की होड़ में लगा है. हर दिन आपको इंस्टा पर कई तरह की Reels देखने को मिलेगी. Users को भी इन्हें देखना काफ़ी पसंद होता है, लेकिन कई बार यह मनोरंजन से ज्यादा जोखिम का काम बन जाता है. लोग अपनी रील्स को रोमांचक बनाने के चक्कर में कुछ ऐसे कदम उठाते हैं जो न केवल उनके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी घातक साबित हो सकते हैं.
सरकार ने अपनाई सख्ती
कई बार रील बनाने के दौरान आपको चोट लग जाती है या फिर कोई बड़ा हादसा हो जाता है. ऐसे में सरकार ने इस तरफ कड़ा रुख अपनाया है. सरकार की तरफ से रील्स बनाने वालों पर सख़्ती दिखाई जा रही है. अगर आप भी Reel बनाने के शौकीन हैं तो आप इस खबर को ध्यान से पढ़ें. अगर आपने Reel बनाते वक़्त कोई भी कानून तोड़ा तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है या फिर भारी-भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है. सरकार की तरफ से कुछ Rules बनाए गए हैं जहां पर Reels बनाना निषेध होगा.
तेज Speed बाइक और कार से स्टंट
यदि आप रोड पर तेज रफ्तार बाइक और कार से Stunt करते हुए टशन दिखाते हुए इंस्टाग्राम रील बनाते हैं तो आपका चालान किया जा सकता है. साथ ही यदि आप रील बनाते समय पुलिस से गलत व्यवहार करते हैं तो आपको जेल की सैर भी करनी पड़ सकती है.
संवेदनशील इलाकों में रील बनाना जुर्म
देश में कई ऐसे स्थान है, जहां सरकार और सुरक्षा व्यवस्था की तरफ से Video बनाने पर Ban हैं. यदि आप इन जगहों पर आप इंस्टाग्राम रील बनाते हैं तो आपको कठोर सजा हो सकती है. इसके साथ ही दोबारा आपके इन जगहों पर जाने से रोका भी जा सकता है.
रेलवे ट्रैक पर नहीं बना सकते हैं Instagram Reel
कई बार आपने देखा होगा इंस्टा यूजर्स रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए रील बनाते हैं. यह काफी जोखिम भरा होता है. इस तरह Railway Track पर स्टंट करने से आपकी जान तो मुसीबत में आती ही है साथ ही साथ आप हजारों लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में आपको कभी भी रेलवे ट्रैक पर रील इत्यादि नहीं बनाने चाहिए. आपको ध्यान रखना चाहिए कि रील्स या वीडियो बनाना हमारे मनोरंजन के लिए होता है ना कि हमारी जान जोखिम में डालने के लिए.