गेहूं की नई आवक से पहले किसानों के लिए बुरी खबर, एक ही में इतने रूपए गिरे मंडी भाव
नई दिल्ली :- किसान साथियो जैसा की हमने आज सुबह और कल साम को अपनी रिपोर्ट में बताया था की गेहूं के भाव जो शनिवार को तेजी आई थी वह उड़ रही अफवाहों की वजह से आई है जैसे ही पता चलेगा ये अफवाह है तो भाव वापिस से डाउन हो जायेगा वसा ही आज देखने को मिला सुबह जब दिल्ली मंडी खुली तो गेहूं का भाव 125 रूपये की गिरावट के साथ खुला शनिवार को आई तेजी एक दम से घटा दी और यही नहीं साम को जब बाजार मंद हुआ।
और भी डाउन हो सकता है भाव
तब फिर से भाव 50 रूपये डाउन हुआ और 3200 से सीधा 3025 पर रह गया | गेहूं के भाव में तो आप की जानकारी के लिए बता दे की परसो बुधवार को सरकार फिर से सफ्ताहिक नीलामी करेगी जिससे गेहूं का भाव और भी डाउन हो सकता है और साथ में व्यापारियों का भी यही कहना है की अभी गेहूं से बने प्रोडक्ट्स की डिमांड में कमी देखने को मिल रही है डिमांड की कमी के कारण मिलर्स अपने जरूरत अनुसार ही गेहूं खरीद रहे है बाकि व्यापार अपने विवेक से करे।