Haryana News
हरियाणा के किसानों को के लिए आई बुरी खबर, 250 रूपए महंगी हुई खाद
चंडीगढ़ :- हरियाणा के किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, प्रदेश में खाद के दाम बढ़ गए है। जिसकी वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। खबरों की मानें, तो हिमफेड द्वारा दी जाने वाली एनपीके (12-32-16) खाद पहले जहां 50 किलो की बोरी 1,470 रुपये में मिलती थी, अब वही खाद 1,720 रुपये में बिक रही है, यानी हर बोरी पर 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में किसानों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। कृषि विशेषज्ञों की मानें, तो ये तीनों पोषक तत्व सेब के पेड़, फल और दूसरी फसलों के लिए बहुत जरूरी होते हैं।
250 रुपये ज्यादा चुकाने पडेंगे
खासकर हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों के लिए तो यह खाद किसी जादू से कम नहीं है। जब से खाद के दामों में वृद्धि हुई है, तब से किसान काफी परेशान है। पहले जहां किसान 1,470 रुपये में खाद खरीदते थे, अब उसी खाद के लिए उन्हें 250 रुपये ज्यादा चुकाने पडेंगे।