Haryana News: हरियाणा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, अब इस कारण से सिर्फ कुंडली बॉर्डर तक ही जाएँगी रोडवेज बसें
सोनीपत :- दिल्ली के आसपास के इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति भी हो गई है. सड़कों पर कई फीट तक पानी इकट्ठा हो गया है. इस वजह से जाम भी लग गया है, जाम की स्थिति को देखते हुए आज सुबह Delhi में रोडवेज बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. वहीं दूसरी तरफ, पानीपत Roadways डिपो से जो बसे कुंडली बॉर्डर पर आ रही थी, उनका संचालन भी रोक दिया गया है. कुंडली बॉर्डर पर ही सवारियों को उतार कर वापिस जाने के लिए कहा गया है.
कुंडली बॉर्डर से आगे नहीं जा रही हरियाणा रोडवेज की बसें
दिल्ली जाने के लिए अब यात्री बॉर्डर पर ही प्राइवेट व्हीकल की तलाश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बारे में पानीपत डिपो के स्टैंड इंचार्ज संदीप से भी बातचीत की गई. संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में बारिश ज्यादा हुई है, जिस वजह से जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति हो गई है. मुख्य मार्गो पर जाम भी लग गया है. जिस वजह से वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूर हो गए हैं. सिंधु बॉर्डर के पास भी वाहनों की गति बेहद ही धीमी हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए बसों को कुंडली बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है.
इन रूटों पर पहले से बंद है बसों का संचालन
कावड़ यात्रा की वजह से पानीपत की बसों का शामली रूट से संचालन भी बंद कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश के शामली कांधला, मुजफ्फरपुर, बिजनौर, कोटद्वार, हल्द्वानी बदायूं रूट पर भी फिलहाल रोडवेज बसों का संचालन बंद है. इन रूटों पर पहले Panipat और दूसरे डिपो की कुल मिलाकर 40 से ज्यादा बसें चलाई जाती थी.अंबाला से आगे वाले क्षेत्रों में अभी जलभराव की स्थिति थोड़ी Control में है.
यात्रियों ने ली थोड़ी राहत की सांस
बुधवार को Highway से पानी उतरने के बाद शाम तक दोबारा Roadways बसों का संचालन शुरू कर दिया गया. इससे यात्रियों को थोड़ी राहत की सांस मिली. बता दे कि कल दोपहर तक रोडवेज की बसें केवल अंबाला तक ही जा रही थी. जलभराव की वजह से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कुंडली बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है और वही से उन्हें वापिस भेजा जा रहा है.