LIC में पैसे डालने वालों के लिए बुरी खबर, आय में अचानक हुई इतनी भारी गिरावट
नई दिल्ली :- यदि आप भी LIC में निवेश करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं होने वाली है. बता दे कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए. लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है कि LIC के तिमाही नतीजे बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे और कंपनी का मुनाफा भी घट गया. तिमाही नतीजे के जारी होने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट तकरीबन आधा रह गया है. वही Income में भी गिरावट दर्ज की गई है.
LIC ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता
बता दे कि भारतीय जीवन बीमा निगम का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 50 फ़ीसदी से कम हो गया है. इसी वजह से अब कंपनी का मुनाफा भी 8000 करोड रुपए से कम हो गया. तिमाही नतीजे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि अब कंपनी का नेट प्रॉफिट तकरीबन 50 फ़ीसदी कम हो गया है, जिस वजह से यह घटकर 8000 करोड़ से भी नीचे आ गया है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 15000 करोड रुपए से भी ज्यादा था.
लगातार घट रहा है नेट प्रॉफिट
जैसा कि आपको पता है कि भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से लोगों का लाइफ इंश्योरेंस किया जाता है. कंपनी के पास कई सारे ऐसे प्लान भी मौजूद है, जो की लाइफ इंश्योरेंस से ही जुड़े हुए हैं. इसके अलावा, कंपनी के पास हेल्थ इंश्योरेंस के प्लान भी है. लगातार कंपनी के मुनाफे में हो रही गिरावट काफी चिंता का विषय है. कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना उपलब्ध करवाई कि उसका शुद्ध प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई सितंबर तिमाही में घटकर 107397 करोड़ ही रह गया है. वहीं पिछले साल यह तकरीबन 1 लाख 32 हजार 631 करोड़ रुपये के आसपास था.